डाइजेस्टिव सिस्टम को हमेशा फिट रखेंगी ये 5 आदतें, रूटीन में शामिल करके डाइजेशन को बना सकते हैं मशीन जैसा तेज

अगर आप भी आए दिन पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो आपको बता दें कि लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ अच्छी आदतें आपके डाइजेशन को दुरुस्त करने में मदद कर सकती हैं। यहां जानें ऐसी ही कुछ दैनिक आदतें..

01 / 07
Share

डाइजेशन मजबूत बनाने वाली आदतें

खराब पाचन क्रिया का असर हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ता है। इसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्या आप जानते हैं, जिन लोगों की पाचन क्रिया कमजोर है, उनके लिए जीवनशैली में कुछ बदलाव करना काफी लाभकारी हो सकता है। रोजमर्रा की कुछ आदतें हमारे डाइजेशन को मजबूत बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकती हैं। यहां जानें कुछ ऐसी अच्छा आदतें जो आपके डाइजेशन को मशीन जैसी बना देंगी।

02 / 07
Share

दिन की शुरुआत गर्म पानी के साथ

आपको बता दें कि अगर आप अपने डाइजेशन को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने दिन की शुरुआत 1 गिलास गर्म या गुनगुने पानी के साथ करनी चाहिए। यह आंतों की गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और डाइजेशन को चार्ज करता है। यह पाचन अग्नि बढ़ाता है और पेट खुलकर साफ करने में मदद करता है।

03 / 07
Share

खाली पेट चाय-कॉफी से परहेज

अगर आप सुबह के समय चाय-कॉफी पीते हैं, तो आपको इससे परहेज करना चाहिए। क्योंकि यह डाइजेशन को प्रभावित करती हैं और पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बनती हैं। इनके बजाए आप कोई हर्बल चाय पी सकते हैं जैसे ग्रीन टी, दालचीनी की चाय, पुदीने की चाय, अदरक की चाय, हल्दी की चाय आदि।

04 / 07
Share

फल सब्जियों को सेवन बढ़ाएं

आपको यह कोशिश करने की चाहिए कि आप रोज कोई 2 फल और 200 ग्राम तक सब्जियां जरूर खाएं। ये फाइबर से भरपूर होती हैं और डाइजेशन को दुरुस्त रखने में मदद करती हैं।

05 / 07
Share

भरपूर पानी पिएं

भोजन के बेहतर पाचन और आंतों की सफाई के लिए दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत आवश्यक है। यह आपको फिट रखने के साथ-साथ डाइजेशन पावर बढ़ाने में भी मदद करता है।

06 / 07
Share

एक्सरसाइज

एक्सरसाइज करने से भी डाइजेशन को चार्ज करने में मदद मिलती है। कुछ सिंपल सी एक्सरसाइज जैसे वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग आदि भी डाइजेशन को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। इसके अलावा वेट ट्रेनिंग भी बहुत लाभकारी है।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।