मौसम के बदलाव ने बढ़ा दिया है Joint Pain? तो आज ही अपनाएं ये घरेलू उपाय, चुटकियों में खत्म हो जाएगा दर्द
Joint Pain in Changing Season: इस बारिश के मौसम ने आपको गर्मी से तो राहत दिला दी है लेकिन इससे अर्थराइटिस के मरीजों के जोड़ों में होने वाला दर्द भी बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपको जोड़ों के दर्द से निजात दिला सकते हैं।
जॉइंट पेन की समस्या
जोड़ों का दर्द या जॉइंट पेन आज तेजी से बढ़ती हुई एक आम समस्या है। जिससे आज बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। एक बार यदि आपको जोड़ों में दर्द की समस्या शुरू हो गई तो फिर आप किसी भी काम को करने में काफी मुश्किल का सामना करते हैं।
घरेलू नुस्खे करेंगे काम
जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में आपको ये कुछ घरेलू नुस्खे काफी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वह नुस्खे..
हल्दी
हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एक एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व है जो आपको जॉइंट पेन से जल्द राहत दिला सकता है।
अदरक
अदरक में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भरपूर पाए जाते हैं। जो आपको जोड़ों के दर्द और सूजन से जल्द निजात दिलाते हैं।
सेब का सिरका
सेब का सिरका या एप्पल विनेगर आपको जोड़ो के दर्द से जल्दी राहत दिला सकता है। जिसका कारण इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हैं।
मेथी दाना
मेथी जोड़ों के दर्द को जड़ से खत्म करने के लिए बेहद कारगर उपाय है। इसका सेवन आपको रोज रात में भिगोकर सुबह खाली पेट करना चाहिए।
लहसुन
लहसुन में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपके जोड़ों के दर्द को जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं। इसे आप किसी भी तेल के साथ गर्म करने जोड़ों पर लगाएं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited