इन लोगों को Blood donate न करने की दी जाती है सलाह, कहीं इनमें आप भी तो नहीं हैं शामिल

World Blood Donor day 14 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक करना और इसके फायदों के बारे में बताना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को ब्लड डोनेट न करने की भी सलाह दी जाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

किन लोगों को नहीं करना चाहिए रक्तदान
01 / 08

​किन लोगों को नहीं करना चाहिए रक्तदान?

रक्तदान करना बेहद पुण्य का काम है, ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आप पुण्य के साथ-साथ सेहत भी कमा सकते हैं। जी हां रक्तदान करने से न केवल आप किसी जान बचा सकते हैं, बल्कि इससे आपका स्वास्थ्य भी दुरुस्त बना रहता है। ऐसे तो कोई भी वयस्क व्यक्ति 3-4 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। जिससे उसकी सेहत पर भी कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों को रक्तदान न करने की सलाह भी जाती है। आइए जानते हैं कौन हैं वह लोग?और पढ़ें

कम वजन वाले लोग
02 / 08

कम वजन वाले लोग

जी हां ऐसे लोग जिनका वजन 45-50 किलोग्राम से कम है, उनको रक्तदान न करने की सलाह दी जाती है।

कम हीमोग्लोबिन वाले लोग
03 / 08

​कम हीमोग्लोबिन वाले लोग

जिन लोगों का हीमोग्लोबिन लेवल 12.5 ग्राम/डीएल से कम होता है, उनको भी रक्तदान न करने की सलाह एक्सपर्ट्स द्वारा दी जाती है।

कैंसर पेशेंट्स
04 / 08

कैंसर पेशेंट्स

यदि आपके शरीर में किसी तरह का कैंसर पनप रहा है, तो आपको रक्तदान न करने की सलाह दी जाती है। हालांकि कैंसर के संपूर्ण इलाज के 12 माह के बाद आप रक्तदान कर सकते हैं।

टैटू बनवाए लोग
05 / 08

टैटू बनवाए लोग

ऐसे लोग जो 1 साल के समय में टैटू बनवाए होते है, उनको रक्तदान न करने की सलाह भी एक्सपर्ट्स के द्वारा दी जाती है। वहीं जो लोग एक्यूपंचर थेरेपी ले रहे है, वह भी रक्तदान नहीं कर सकते हैं।

कुछ गंभीर रोगों में
06 / 08

कुछ गंभीर रोगों में

हेपेटाइटिस-बी, सी, टीबी, और एचआईवी जैसे संक्रमण से पीड़ित लोगों को रक्तदान नहीं करना चाहिए।

कुछ टीकाकरण के बाद
07 / 08

कुछ टीकाकरण के बाद

​यदि आपने पिछले 15 दिन में टाइफाइड, डिप्थीरिया, टिटनेस और प्लेग जैसे रोगों का टीका लिया है, तो आपको रक्तदान नहीं करना चाहिए।

गर्भवती महिलाएं
08 / 08

​गर्भवती महिलाएं

​गर्भवती महिलाएं और डिलीवरी के 1 साल बाद तक महिलाओं को रक्तदान न करने की सलाह दी जाती है। ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को भी रक्तदान नहीं करना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited