ब्लड शुगर बढ़ने पर पैरों में नजर आते हैं ये लक्षण, समय रहते कर ली पहचान तो टल जाएगा डायबिटीज का खतरा

डायबिटीज की शुरुआत होने पर आपको पैरों में कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं। जिन्हें यदि समय रहते पहचान लिया जाए तो शुगर की बीमारी को शुरू होने से पहले ही खत्म किया जा सकता है।

01 / 08
Share

डायबिटीज

डायबिटीज एक लाइफस्टाइल का रोग है, जो हमारे शरीर में शुगर लेवल बढ़ने पर पैदा होता है। जब हमारा पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन कम कर देता है, तो हमारे शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने लगता है। जिसे यदि जल्दी कंट्रोल न किया जाए तो यह डायबिटीज का कारण बन जाता है।

02 / 08
Share

डायबिटीज के लक्षण

डायबिटीज की शुरुआत में पैरों में कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, जिनकी समय रहते पहचान करके हम इसके खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वह लक्षण..

03 / 08
Share

पैरों में झनझनाहट

डायबिटीज के कारण हमारे पैरों की नसों में झनझनाहट की समस्या पैदा हो सकती है। जिसमें कभी-कभी हमारे पैर सुन्न भी पड़ जाते हैं।

04 / 08
Share

पैर में छाले

डायबिटीज का गंभीर संकेत पैरों में छाले होना भी है। डायबिटिक फुट एक खुला घाव होता है, जो 15% शुगर पेशेंट में कॉमन होता है।

05 / 08
Share

पैरों की सूजन

डायबिटीज होने पर हमारे पैरों में सूजन की समस्या पैदा हो जाती है। जिसका कारण हमारे पैरों की नसों में खून का बहाव रुक जाना है।

06 / 08
Share

एथलीट फुट

डायबिटीज होने पर एथलीट फुट की समस्या होना एक काफी कॉमन है। जो एक फंगल इन्फेक्शन है। जिसमें पैरों में खुजली, लालिमा और क्रैक जैसी समस्या हो सकती है।

07 / 08
Share

नाखूनों में इन्फेक्शन

डायबिटीज के रोगियों में ऑनिकोमाइकोसिस नाम का संक्रमण पैरों के नाखून में फैलता है। जिससे हमारे पैर के नाखूनों का रंग उड़ जाता है।

08 / 08
Share

गैंग्रीन की समस्या

डायबिटीज रोगियों के पैरों में गैंग्रीन की समस्या काफी खतरनाक होती है। जिसमें पैरों में खून का फ्लो बंद हो जाता है।