लिवर सिरोसिस के 10 दिन पहले शरीर देता है ये 5 संकेत, साधारण जानकर कभी न करें इग्नोर वरना आ जाएगी ट्रांसप्लांट की नौबत
शरीर में दिख रहे कुछ साधारण संकेत लिवर सिरोसिस की तरफ इशारा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
लिवर सिरोसिस से लक्षण
लिवर सिरोसिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसमें हमारे लिवर में घाव हो जाते हैं। इस रोग की मुख्य समस्या हेपेटाइटिस है, इसके अलावा लंबे समय से शराब की लत भी आपको इस गंभीर समस्या की तरफ ले जाती है। आज हम आपको लिवर सिरोसिस के 5 लक्षण बताने जा रहे हैं, जो आपको बीमारी से बस कुछ दिन पहले दिखते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
त्वचा का पीलापन
यदि आपको स्किन पर काफी पीलापन नजर आ रहा है, तो यह लिवर की खराब सेहत का इशारा है। इसके साथ ही यदि आपकी आंखें और नाखून भी पीले होने लगते हैं। तो यह लिवर सिरोसिस का अहम संकेत है।
भूख की कमी
लिवर पेशेंट्स को भूख में काफी कमी महसूस हो सकती है। यदि आपको कुछ दिन से भूख नहीं लग रही है, तो आपको अपनी जांच करा लेनी चाहिए। यह लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है।
बहुत अधिक थकान
लिवर सिरोसिस की स्थिति में आपका लिवर बुरी तरह डैमेज होता है, जिससे आप किसी भी चीज का पाचन नहीं कर पाते हैं, यही कारण है कि आपको बहुत अधिक कमजोरी और थकान फील हो सकती है।
शरीर में खुजली
लिवर में खराबी आने पर आपके शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं, क्योंकि लिवर ही आपके शरीर की सफाई का काम करता है। यदि आप शरीर की खुजली से परेशान हैं, तो आपको तुरंत लिवर की जांच करानी चाहिए।
उल्टी होना
लिवर में आई दिक्कत का सबसे अहम लक्षण लगातार उल्टी होना है। यदि आप इस समस्या से लंबे समय से जूझ रहे हैं, तो आपको तुरंत अपने लिवर की जांच करा लेनी चाहिए।
डिस्क्लेमर
यह लेख आपकी सामान्य जानकारी के लिए है, इसका उद्देश्य किसी तरह की एक्सपर्ट की राय देना नहीं है। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
बेबी दुआ को साथ लेकर घूमने निकले रणवीर-दीपिका, ढीली-ढाली शर्ट में दीपू ने छिपाया बढ़ा वजन
70 विधायक, 1.55 करोड़ वोटर्स और 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र, दिल्ली के चुनावी महापर्व में और क्या-क्या, जानिए सबकुछ
अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited