हाथों में दिखते हैं डायबिटीज के ये 5 लक्षण, समय रहते दिया ध्यान तो नहीं पड़ेगी इंसुलिन की जरूरत
Diabetes Symptoms in Hand: शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने पर आपके हाथों पर भी इसके लक्षण दिखने लगते हैं। आज हम आपको हाथों पर दिखने वाले 5 ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जो डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
डायबिटीज की समस्या
डायबिटीज यानी मधुमेह आज तेजी से बढ़ती एक गंभीर समस्या है, जिसकी चपेट में आज पूरा विश्व आ गया है। वहीं भारत को डायबिटीज की राजधानी तक घोषित किया जा चुका है। हेल्थ रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल डायबिटीज के कारण लगभग 10 लाख लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं। आज हम आपको इस जानलेवा बीमारी के हाथों पर दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे।
हाथों में छाले
हाथों में खासतौर पर उंगलियों में छाले होना डायबिटीज का एक गंभीर लक्षण है। हालांकि ये छाले सफेद रंग के होते हैं और इनमें दर्द का अहसास नहीं होता है।
हाथों में पसीना
यदि आपको बिना किसी कारण के हाथों में पसीने की समस्या हो रही है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। ये आपके लिए डायबिटीज का एक गहरा संकेत हो सकता है।
हाथों में संक्रमण
यदि आपके हाथों में लगातार संक्रमण बना रहता है, जिसमें आपको खुजली वाले दाने भी होते हैं। तो यह शरीर में बढ़े हुए शुगर लेवल का एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है।
हाथ पर रंगीन निशान
डायबिटीज की शुरुआत में हाथ पर पीले, लाल या भूरे रंग के निशान हो सकते हैं। डायबिटीज के इन संकेतों की शुरुआत छोटे-छोटे दानों से होती है। जो समय के साथ बडे पैच बन जाते हैं।
त्वचा का सख्त होना
यदि आपके हाथों में उंगलियों के आसपास की स्किन सख्त और मोटी हो रही है, तो आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है। इस समस्या को Digital Sclerosis भी कहा जाता है।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited