लिवर कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 7 लक्षण, जल्द शुरू करा दें इलाज, वरना लिवर ट्रांसप्लांट की आ जाएगी नौबत

लिवर में ट्यूमर या कैंसर होना एक गंभीर रोग है। यदि इसका समय रहते इलाज न किया जाए तो यह हमारे लिए गंभीर रोग का कारण बन जाता है। आइए जानते हैं इसके शुरुआती 7 लक्षण..

01 / 08
Share

क्या है लिवर कैंसर?

कैंसर एक ऐसा रोग है जिसकी चपेट में आने के बाद जीवन को बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि इसके शुरुआती चरण में इसका पता लग जाए तो इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है। आज हम आपको लिवर कैंसर होने पर दिखने वाले 7 संकेत बताने जा रहे हैं। उन्हें जल्दी पहचान कर आप इस रोग का निवारण कर सकते हैं।

02 / 08
Share

पेट के दाएं हिस्से में दर्द

यदि आपको पेट के दांए हिस्से में दर्द महसूस हो रहा है, तो आपको बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह आपको लिवर कैंसर से जुड़ा हो सकता है।

03 / 08
Share

पेट में गांठ

यदि आप पीठ के बल लेटकर पेट में किसी तरह की गांठ को देख पा रहे हैं, तो इसे सामान्य समझने की गलती न करें। पेट के ऊपरी हिस्से में दिख रही गांठ लिवर कैंसर का इशारा हो सकता है।

04 / 08
Share

पीलिया

लिवर से जुड़ी समस्या होने पर आपको पीलिया सबसे पहले होता है। क्योंकि लिवर खराब होने पर खून में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है।

05 / 08
Share

शरीर में खुजली

यदि आपके शरीर में बार बार खुजली की समस्या है, तो इस बात की संभावना है कि आपके पित्ताशय की नली में कोई गांठ हो गई है। जिससे आपका पित्त शरीर में फैल जाता है।

06 / 08
Share

अचानक वेट लॉस

यदि आपका वजन बिना कारण कम होने लगा है, तो इस बात की संभावना है कि आपके लिवर में किसी तरह की समस्या आ गई है। क्योंकि खाने को पचाने का काम लिवर ही करता है।

07 / 08
Share

सूजन

शरीर में सूजन होने पर सावधान हो जाना चाहिए। लिवर कैंसर के कारण यह आपके अंदरूनी अंगों पर दबाव डालता है। जिससे पेट में सूजन हो सकती है।

08 / 08
Share

बुखार

लिवर में कैंसर होने पर हमारे शरीर में पित्त का प्रवाह रुक जाता है, जिससे पित्त कोलाइटिस नाम का संक्रमण पैदा हो जाता है। जिससे हमारे शरीर का तापमान 100 डिग्री से भी ज्यादा हो सकता है।