लिवर के आसपास जमा फैट मोम की तरह पिघला देगी ये देसी ड्रिंक, Fatty Liver के मरीजों के लिए है अमृत, चुटकियों में साफ कर देगी सारी गंदगी
अगर आपके लिवर के आसपास भी फैट जमने लगा है या परिवार में किसी को फैटी लिवर की समस्या हो गई है, तो आपको बता दें कि एक खास देसी ड्रिंक को पीने से आपको इस गंभीर स्थिति से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसकी मदद से आप लिवर पर जमा फैट को पिघला सकते हैं।
फैटी लिवर के लिए देसी ड्रिंक
लिवर के आसपास फैट जमने की समस्या आजकल लोगों में काफी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि यह एक गंभीर स्थिति है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत गंभीर साबित हो सकती है। इसकी वजह से हमारा लिवर अपना काम ठीक से नहीं कर पाता है। लंबे समय में यह स्थिति हमारे लिवर को डैमेज कर सकती है। इसकी वजह से कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। अच्छी बात यह है कि एक खास ड्रिंक फैटी लिवर की समस्या से नैचुरली आपको राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकताी है। यहां जानें इस चमत्कारी ड्रिंक के बारे में...और पढ़ें
फैटी लिवर
फैली लिवर खराब जीवनशैली से जुड़ी एक गंभीर स्थिति है। यह दो तरह की होती है। पहला अल्कोहोलिक फैटी लिवर जो शराब के सेवन से होता है और दूसरा नॉन-अल्कोहोलिक फैटी लिवर, जो खराब जीवनशैली और खानपान की आदतों का परिणाम है। अनहेल्दी भोजन, तला-भुना, नमकीन, मसालेदार, जंक और प्रोसेस्ड फूड्, पिज्जा-बर्गर, केक और पेस्ट्री आदि का अधिक सेवन लिवर पर फैट जमने का कारण बन सकता है।और पढ़ें
कौन सी ड्रिंक पिघलाएगी चर्बी
आपको बता दें कि हमारे किचन में कुछ देसी चीजें मौजूद हैं जो शरीर की चर्बी को पिघलाने के लिए देसी फैट कटर का काम करती हैं। फैटी लिवर से छुटकारा पाने के लिए आप जीरा, धनिया और नींबू पानी की ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं। यह ड्रिंक मोम की तरह चर्बी पिघलाने में मदद करेगी। यह ड्रिंक हमारा मोटाबॉलिज्म बढ़ाती है और पाचन क्रिया को मजबूत करती है।और पढ़ें
कैसे बनाएं ये ड्रिंक
इस ड्रिंक को बनाने और डाइट में शामिल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस एक टी पैन में 1 छोटी चम्मच जीरा और धनिया के बीज डालकर अच्छी तरह उबालना है। उसके बाद इसे छानकर एक कप में निकाल लें और इसमें आधा नींबू निचोड़कर पिएं। उसके बाद इस ड्रिंक का घूंट-घंट कर सेवन करें। और पढ़ें
कब पीने से मिलेगा फायदा
अगर आप इस ड्रिंक का सबसे अधिक लाभ लेना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि इसका सेवन आप सुबह खाली पेट करें। हालांकि, आप इस ड्रिंक को दिन में 2 बार पी सकते हैं। रात में डिनर के बाद भी आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। इससे पाचन क्रिया बेहतर होगी और चर्बी को पिघलाने में मदद मिलेगी।और पढ़ें
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited