किडनी की पथरी की काल है ये देसी औषधि, बड़े से बड़े स्टोन को निकाल फेंकेगी बाहर, बस ऐसे करना है इस्तेमाल
अगर किसी व्यक्ति को किडनी में पथरी हो गई है, तो ऐसे में कुछ देसी नुस्खे आजमाने से बहुत लाभ मिल सकता है। आपको बता दें कि किडनी की पथरी को गलाकर बाहर निकालने में कुछ देसी औषधियां बहुत कारगर हैं। यहां जानें इनके बारे में..
किडनी की पथरी
आजकल लोगों की किडनी में पथरी की समस्या बहुत आम हो गई है। लेकिन यह एक बहुत ही दर्दनाक स्थिति है, इसकी वजह से व्यक्ति को पेट से लेकर कमर तक गंभीर दर्द होता है। साथ ही, पेशाब करने में परेशानी, रुकावट, जलन और पेशाब के साथ खून आने की समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे आयुर्वेदिक नुस्खे हैं, जो किडनी की पथरी को गलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़ते रहें..
बिजौरा नींबू
यह नींबू करेले की तरह लंबा और हरे रंग का होता है। रोज सुबह खाली पेट इसका 20ml जूस पीने से किडनी की पथरी को गलाने में बहुत मदद मिल सकती है। 2 हफ्ते तक सेवन करने पर बहुत लाभ मिलेगा।
कुलथी दाल
किडनी की पथरी को गलाने के लिए इस दाल को किसी रामबाण औषधि से कम नहीं माना जाता है। एक बर्तन में 2 कप पानी और दो चम्मच कुलथी की दाल रातभर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह इसे उबालें और इसे सूप की तरह बना लें। नियमित इसका दिन में एक बार सेवन करें।
जौ का पानी
दिन में 2 गिलास जौ का पानी पीने से पथरी को गलाने में बहुत मदद मिलती है। रात में सोने से पहले रोज पानी में 2 चम्मच जौ भिगोकर रख दें। इसे उबालें और पानी छानकर गिलास में निकाल लें। इसका नियमित सेवन करें।
भरपूर पानी
अगर किडनी की पथरी को गलाकर पेशाब के रास्ते बाहर निकालना है, तो इसके लिए पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है। इससे पेशाब के रास्ते में रुकी हुई पथरी भी जल्द बाहर निकलती है
ODI क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Jan 19, 2025
दिन-रात पापा के कमरे के चक्कर काट रही है सारा अली खान, सैफ अली खान को नजरों से दूर नहीं होने दे रही लाडली बिटिया
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड का दुश्मन हैं ये लाल फल, खरोंच-खरोंचकर निकालेंगे बाहर, घुटनों की किटकिट होगी खत्म
GHKKPM 7 Maha Twist: प्यार में चूर होकर हदें पार करेंगे सवि और रजत, मौत के मुंह में समाएगा कियान
मुंह की बदबू ने किया शर्मिंदा तो काम आएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, हमेशा खुलकर ले पाएंगे ताजा सांस
TRAIN का फुलफॉर्म क्या होता है, पढ़ाकू भी नहीं जानते होंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited