देखने में सूखा लेक‍िन खाने पर गुणों की खान है ये सस्‍ता ड्राई फ्रूट, कुछ ही दिन में शरीर को देता है फौलादी शक्‍ति

ड्राई फ्रूट्स को पोषक तत्‍वों से भरपूर माना जाता है। ले‍क‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि एक ऐसा मेवा भी है ज‍िसके दाम भी ठीक हैं और जो शरीर को पूरे न्‍यूट्र‍िएंट्स देकर इसे अंदर से मजबूत बनाता है। यहां जानें क‍ि क‍िस ड्राई फ्रूट के सेवन से आपको कैल्‍श‍ियम, आयरन और व‍िटाम‍िन की अच्‍छी डोज म‍िलती है।

01 / 07
Share

पोषण का खजाना

ड्राई फ्रूट्स तो पोषण का खजाना हैं। लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि एक ऐसा ड्राई फ्रूट भी है ज‍ो दाम में भी महंगा नहीं है और ज‍िसको खाने से शरीर अंदर से स्‍ट्रॉन्‍ग होता है।

02 / 07
Share

हड्डियों की मजबूती

छुहारे में कैल्‍श‍ियम, आयरन की भरपूर मात्रा होती है। तभी इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है।

03 / 07
Share

तेज दिमाग के ल‍िए

छुहारा खाने से दिमाग तेज होता है और मेमोरी शार्प होती है। डाइट एक्‍सपर्ट्स इसके सेवन की सलाह अल्जाइमर, ऑटि‍ज्‍म जैसी बीमारियों के ल‍िए देते हैं।

04 / 07
Share

वेट लॉस कराए

छुहारा खाने से बॉडी का मेटाबॉल‍िज्‍म अच्‍छा होता है ज‍िससे की फालतू की चर्बी शरीर से घटाने में मदद म‍िलती है।

05 / 07
Share

अच्‍छे डाइजेशन के ल‍िए

छुहारा में फाइबर की अच्‍छी मात्रा होती है। इससे ये कब्‍ज जैसी समस्‍याएं दूर रखता है और गैस में भी आराम देता है। इसी के साथ यह पाचन तंत्र को दुरुस्‍त रखता है।

06 / 07
Share

द‍िल के ल‍िए अच्‍छा

छुहारे के गुण ब्‍लड प्रेशर को कंटोल रखते हैं और इसी के साथ कोलेस्‍ट्रोल के स्‍तर को भी कम करते हैं।

07 / 07
Share

कैसे खाएं

छुहारा खाने पर ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा पाने के ल‍िए दो से तीन छुहारों को रात को रात भर के ल‍िए पानी में भ‍िगोकर रख दें और सुबह खाली पेट खाएं। नोट करें क‍ि ये ट‍िप्‍स आम जानकारी के ल‍िए हैं और हेल्‍थ प्रॉब्‍लम में छुहारे का सेवन हेल्‍थ एक्‍सपर्ट की गाइडेंस में करें।