देखने में सूखा लेकिन खाने पर गुणों की खान है ये सस्ता ड्राई फ्रूट, कुछ ही दिन में शरीर को देता है फौलादी शक्ति
ड्राई फ्रूट्स को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा मेवा भी है जिसके दाम भी ठीक हैं और जो शरीर को पूरे न्यूट्रिएंट्स देकर इसे अंदर से मजबूत बनाता है। यहां जानें कि किस ड्राई फ्रूट के सेवन से आपको कैल्शियम, आयरन और विटामिन की अच्छी डोज मिलती है।
पोषण का खजाना
ड्राई फ्रूट्स तो पोषण का खजाना हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा ड्राई फ्रूट भी है जो दाम में भी महंगा नहीं है और जिसको खाने से शरीर अंदर से स्ट्रॉन्ग होता है।
हड्डियों की मजबूती
छुहारे में कैल्शियम, आयरन की भरपूर मात्रा होती है। तभी इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है।
तेज दिमाग के लिए
छुहारा खाने से दिमाग तेज होता है और मेमोरी शार्प होती है। डाइट एक्सपर्ट्स इसके सेवन की सलाह अल्जाइमर, ऑटिज्म जैसी बीमारियों के लिए देते हैं।
वेट लॉस कराए
छुहारा खाने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है जिससे की फालतू की चर्बी शरीर से घटाने में मदद मिलती है।
अच्छे डाइजेशन के लिए
छुहारा में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है। इससे ये कब्ज जैसी समस्याएं दूर रखता है और गैस में भी आराम देता है। इसी के साथ यह पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है।
दिल के लिए अच्छा
छुहारे के गुण ब्लड प्रेशर को कंटोल रखते हैं और इसी के साथ कोलेस्ट्रोल के स्तर को भी कम करते हैं।
कैसे खाएं
छुहारा खाने पर ज्यादा से ज्यादा फायदा पाने के लिए दो से तीन छुहारों को रात को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें और सुबह खाली पेट खाएं। नोट करें कि ये टिप्स आम जानकारी के लिए हैं और हेल्थ प्रॉब्लम में छुहारे का सेवन हेल्थ एक्सपर्ट की गाइडेंस में करें।
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-करीना के घर में इस तरह से सजे हैं कपड़े जूते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited