होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ये ड्राई फ्रूट कहलाता है काला अजगर, शरीर को बनाता है लोहे सा मजबूत

बाजार में वैसे तो काजू, बादाम, अखरोट जैसे तमाम ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं लेकिन क्या कभी आपने ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में सुना है जिसे काला अजगर कहा जाता है।

ड्राई फ्रूट्स ड्राई फ्रूट्स
01 / 06
Share

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ज्यादातर लोग सुबह सुबह बादाम और काजू का सेवन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में सुना है जिसे काला अजगर कहा जाता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर फौलाद सा मजबूत बन जाता है। आज हम आपको काला अजगर ड्राई फ्रूट के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

काला अजगर काला अजगर
02 / 06
Share

काला अजगर

काला अजगर ड्राई फ्रूट देखने में तो हल्का काला और भूरा होता है लेकिन ये पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है।

03 / 06
Share

शरीर को बनाए फौलाद

हफ्ते भर अगर इसका सेवन किया जाए तो शरीर फौलाद की तरह मजबूत बन सकता है।

04 / 06
Share

ड्राई ब्लूबेरी

हम यहां जिस ड्राई फ्रूट की बात कर रहे हैं उसका नाम ड्राई ब्लूबेरी है। ये देखने में हल्के भूरे और काले रंग के होते हैं।

05 / 06
Share

गुणों से भरपूर

एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ड्राई ब्लूबेरी हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से स्ट्रोक का खतरा कम रहता है।

06 / 06
Share

फाइबर का बेहतरीन सोर्स

ये फाइबर का भी बेहतरीन सोर्स माना जाता है, जो मसल्स को फौलादी बनाने में सहायक है।