काजू, बादाम और अखरोट का बाप है ये ड्राई फ्रूट, शरीर को देता है 100 घोड़े जितनी ताकत
आयुर्वेद में ड्राई फ्रूट्स को शक्ति और आवश्यक पोषक तत्वों का सबसे तगड़ा सोर्स मानता है। इसके सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ड्राई फ्रूट्स का बाप कहा जाता है। जानें इसके फायदे।
सूखे मेवे
सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स अपने कमाल के गुणों के लिए जाने जाते हैं। इनमें प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आयुर्वेद में भी ड्राई फ्रूट्स को शक्तिशाली और सेहत के लिए लाभदायक बताया गया है। ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से पाचन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन सभी ड्राई फ्रूट्स का बाप कहलाता है।
पोषक तत्व
काजू में कैलोरी, हेल्दी फैट, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी6 और मैग्नीशियम पाया जाता है। वहीं बादाम में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई, मैग्नीशियम, मैंगनीज, तांबा और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जबकि अखरोट में हेल्दी फैट, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी6 और मैग्नीशियम होता है।
सेहत के लिए बेहद फायदेमंद
इन सभी ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर होती है।
ड्राई फ्रूट्स का बाप
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सभी ड्राई फ्रूट्स का बाप माना जाता है।
टाइगर नट्स
इस ड्राई फ्रूट का नाम है टाइगर नट्स। इसके सेवन से मसल्स स्ट्रॉन्ग होता है।
टाइगर नट्स के पोषक तत्व
टाइगर नट्स फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट सहित आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
पाचन के लिए
टाइगर नट्स में प्रति 100 ग्राम में लगभग 30 ग्राम फाइबर होता है जो पाचन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक है।
ब्लड शुगर लेवल
टाइगर नट्स का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है।
हार्ट के लिए
ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स से भरपूर टाइगर नट्स हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से स्ट्रोक का खतरा कम रहता है।
दो सरकारी नौकरी छोड़कर बनीं SDM, नेहा 3 बार PCS पास
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
क्या विराट के कारण जल्दी खत्म हुआ युवराज का करियर, उथप्पा का बड़ा आरोप
TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद
मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited