बादाम नहीं ये देसी चीज है सद्गुरु की एनर्जी का राज, रोज इस तरह खाने से मिलेगा फौलाद जैसा शरीर
सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मुताबिक यदि आप दिन भर एनर्जी से भरे हुए रहना चाहते हैं, तो आपको आपको रोज सुबह ये सस्ता का ड्राई फ्रूट जरूर खाना चाहिए। आइए जानते हैं कौन-सा है ड्राई फ्रूट और कैसे करें सेवन?
सद्गुरु की सेहत का राज
क्या आप जानते हैं कि इस सस्ते ड्राई फ्रूट को सद्गगुरु अपनी सेहत का राज मानते हैं। उनकी मानें तो यदि आप रोज सुबह 1 मुट्ठी इस ड्राई फ्रूट का सेवन करते हैं, तो यह आपके शरीर में ऊर्जा को बरकरार बनाए रखता है। आइए जानते हैं कौन सा है वह ड्राई फ्रूट?
बताया पोषण का भंडार
सद्गुरु ने इस ड्राई फ्रूट को पोषण का भंडार बताया है उनके मुताबिक इसमें हेल्दी फैट और प्रोटीन भरपूर होता है। जो हमें दिन भर ऊर्जा से भरा हुआ रखता है।
कौन सा है ड्राई फ्रूट
सद्गुरु की सेहत के राज इस ड्राई फ्रूट का नाम मूंगफली है, जो बाजार में बहुत आसानी से और सस्ते में उपलब्ध होती है।
सेवन का तरीका
सद्गुरु ने बताया कि आप यदि 1 मुट्ठी मूंगफली को पानी में भिगोकर रोज सुबह खाते हैं, तो इससे आपका शरीर ऊर्जा से भरा रहता है।
साथ में क्या खाएं?
सद्गुरु की मानें तो आपको 1 मुट्ठी मूंगफली के साथ 2 केले भी खाने चाहिए। ये हेल्दी कॉम्बिनेशन आपकी ऊर्जा के स्तर को दिन भर बरकरार रखता है।
तेज होगा दिमाग
हेल्दी फैट और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर मूंगफली हमारी मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने में काफी कारगर साबित होती हैं।
वेट लॉस में हेल्प
मूंगफली और केले को साथ में खाना आपकी वेट लॉस में भी हेल्प कर सकता है। इसे सुबह नाश्ते में खाने से आपको दिन में भूख कम लगती है जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं।
रात में सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये देसी चीज, सेहत के लिए साबित होगा अमृत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
महल जैसे ससुराल में ससुर अमिताभ को क्या कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, जानकर रह जाएंगे दंग
वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर बुमराह के बारे में ये क्या बोल गए ऋषभ पंत
जगमग होते आसमान को देखने का है मन तो नोट कर लें तारीख; इस दिन खूब दिखेंगे 'टूटते तारे'
GHKKPM 7 Maha Twist: जिगर से हाथ मिलाकर भाई को सड़क पर लाएगी तारा, आरोपी तक पहुंचेंगे रजत और सवि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited