होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

राजपूतों की फौलादी ताकत का राज है ये सब्जी, खाते ही गरजती है भुजाओं में शक्ति

राजस्थान के पारंपरिक खाने की बात की जाए तो इनमें बेसन दाल मठा दही सूखे मसाले सूखे मेवे घी दूध का अधिकाधिक प्रयोग किया जाता है। राजस्थान में कई ऐसी डिशेज पाई जाती है जो सेहत का खजाना मानी जाती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे राजस्थान के राजपूतों की शान कहा जाता है।

राजस्थानी फूड्स राजस्थानी फूड्स
01 / 10
Share

राजस्थानी फूड्स

राजस्थानी फूड्स अपने स्वाद के कारण दुनियाभर में मशहूर है। यहां ज्यादातर लोग शाकाहारी भोजन करना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे राजस्थान के राजपूतों की शान कहा जाता है। ये सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।

सांगरी सांगरी
02 / 10
Share

सांगरी

हम राजस्थान की जिस पारंपरिक डिश की बात कर रहे हैं उसका नाम सांगरी है।

03 / 10
Share

सांगरी की पैदावार

इसकी पैदावार रेगिस्तान और बंजर जमीन पर आसानी से होती है। ये ऐसी चीज है जो जल्दी खराब नहीं होती है।

04 / 10
Share

राजा-महाराजा करते थे सेवन

सांगरी का सेवन राजा-महाराजा खूब किया करते थे।

05 / 10
Share

प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स

सांगरी प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से मसल्स बढ़ाने में मदद मिलती है।

06 / 10
Share

पोषक तत्वों का खजाना

केर की पत्तियों, फल और बीज में कैरोटीन, एस्कोर्बिक एसिड, प्रोटीन, कार्ब्स, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, जिंक, आयरन, मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

07 / 10
Share

दिल के लिए

केर का सेवन दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है जिससे स्ट्रोक का खतरा कम रहता है।

08 / 10
Share

डायबिटीज

रिसर्च में ये बात सामने आई है कि केर का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

09 / 10
Share

फेफड़ो के लिए

सांगरी में एंथेल्मिनिटिक प्रॉपर्टी पाए जाते हैं जो फेफड़ो को मजबूत बनाने में कारगर है।

10 / 10
Share

इम्यूनिटी

सांगरी में भरपूर मात्रा में सैपोनिन होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में सहायक है। इसके सेवन से वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा कम रहता है।