किस फल से म‍िलता है शरीर को ताकतवर बनाने वाला दूध, बॉडी को देता है फौलाद सी मजबूती

दूध को सेहत के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है। इसमें मौजूद हेल्‍दी फैट्स और प्रोटीन शरीर को ताकत देते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं क‍ि एक फल से भी दूध म‍िलता है और ये सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है। जानते हैं इस फल से म‍िलने वाले दूध और इसके फायदे के बारे में।

01 / 06
Share

दूध हेल्‍दी पर नहीं करता सूट

दूध को हर उम्र के लोगों के ल‍िए फायदेमंद माना जाता है। इसमें व‍िटामिन, प्रोटीन, कैल्‍श‍ियम, गुड फैट्स, आद‍ि होते हैं जो ग्रोथ में मदद करते हैं। लेकिन ये भी सच है क‍ि एनिमल मिल्‍क में मौजूद लैक्‍टोस कई लोगों को पचता नहीं है।

02 / 06
Share

किस फल से म‍िलता है दूध

कई लोग अब वीगन डाइट भी फॉलो करते हैं। ऐसे में फल से से मिलने वाला दूध अच्‍छी और सुडौल बॉडी बनाने में मदद कर सकता है। नारियल का दूध ऐसा ही एक विकल्‍प है जो स्‍वस्‍थ शरीर को बनाने में हेल्‍प करता है।

03 / 06
Share

आयरन रिच मिल्‍क

नारियल के दूध में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जिससे एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव होता है और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।

04 / 06
Share

विटाम‍िन रिच

विटामिन सी और विटामिन ई भी नारियल के दूध में पाए जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं और हेल्‍दी कोशिकाएं बनाने में मदद करते हैं।

05 / 06
Share

खन‍िजों की मात्रा

नारियल के दूध में मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम आद‍ि पाए जाते हैं। ये हड्डियों को मजबू बनाकर शरीर में फौलाद वाली ताकत लाते हैं।

06 / 06
Share

प्रोटीन से भरपूर

प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा होने की वजह से नारियल के दूध को गाय के दूध का एक हेल्‍दी ऑप्‍शन माना जाता है।