बिना एक्सरसाइज शरीर की चर्बी पिघला देगी ये पीली रसीली चीज, पेट में जाते ही करता है फैट कटर का काम
अगर आपका भी वजन काफी बढ़ गया है और इसे कम करने का कोई देसी तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दें कि एक ऐसी पीली रसीली चीज है, जिसे डाइट में शामिल करके आप तेजी से शरीर की चर्बी को पिघला सकते हैं।
शरीर की चर्बी पिघलाने का देसी तरीका
वजन कम करने के लिए आमतौर पर लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते हैं कि वजन कम करने के लिए सबसे जरूरी है स्वस्थ खानपान। अगर आप नियमित स्वस्थ और कम कैलोरी वाला आहार लें, तो इससे बेहतर शायद ही कुछ हो सकता है। इसके अलावा, कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर वेट लॉस जर्नी को और भी तेज बनाया जा सकता है। ऐसी ही एक चीज के बारे में आगे जानें..
चर्बी कम करे पीली चीज
आपको जानकर हैरानी हो सकती है यह चीज कोई आर्टिफिशियल फूड नहीं, बल्कि एक रसीला फल है। जिसका सेवन करने से शरीर की कैलोरी बर्न करने की रफ्तार काफी तेज हो जाती है।
कौन सा है ये फल
हम में से ज्यादातर लोग इस फल का सेवन करते हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि हम सभी का पसंदीदा अनानास है। शरीर को भरपूर एनर्जी देने और तरोताजा महसूस करने के लिए अधिकतर लोग अनानास का जूस पीना भी काफी पसंद करते हैं।
फाइबर से भरपूर
अनानास में डाइट्री फाइबर बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं। इससे यह पेट को बहुत जल्दी भर देता है और लंबे समय तक भरा रखता है। यह मीठे फूड्स खाने की क्रेविंग भी दूर करता है। इससे यह अधिक कैलोरी का सेवन करने से बचाता है।
करता है फैट बर्न
अनानास में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जो इसे फैट लॉस के लिए बहुत लाभकारी बनाते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह शरीर की गंदगी बाहर निकालता है और सूजन कम करता है। इसके अलावा इसमें क्लोरीन नामक एक्टिव कंपाउंड होता है, जो फैट बर्न करो बढ़ावा देता है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited