होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

शरीर से पूरा कैल्शियम को चूस लेती है सिर्फ ये एक गलती, झुकने लग जाता है हड्डियों का ढांचा

हमारी हड्डियों के लिए कैल्शियम एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है। इसलिए यदि इसकी कमी शरीर में हो जाए तो हमारा चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं एक ऐसी गलती जो आपकी हड्डियों को कमजोर कर सकती है।

हड्डियों की कमजोरी का कारण हड्डियों की कमजोरी का कारण
01 / 06
Share

हड्डियों की कमजोरी का कारण

शरीर की मजबूती काफी हद तक हमारी हड्डियों पर टिकी होती है। क्योंकि ये हमारे अंगों को अंदर और बाहर चारों तरफ से सुरक्षा प्रदान करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक आदत हड्डियों को कमजोर कर सकती है। जी हां यदि शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाए तो हड्डियां कमजोर होने लगती हैं।

धूप की कमी धूप की कमी
02 / 06
Share

धूप की कमी

शरीर में कैल्शियम की कमी का सबसे मुख्य कारण धूप में न जाना है। जी हां धूप में बैठने से आपके शरीर में विटामिन-डी की पूर्ति होती है। जो शरीर के कैल्शियम के लिए बहुत जरूरी है।

03 / 06
Share

धूप और विटामिन-डी

शरीर में विटामिन-डी की पूर्ति के लिए जरूरी है कि आप थोड़ी देर धूप में जरूर बैठें। जी हां जब शरीर में मौजूद गुड़ कोलेस्ट्रॉल पर धूप पड़ती है, तो इससे आपके शरीर में विटामिन-डी के निर्माण में तेजी आती है।

04 / 06
Share

धूप में बैठना है जरूरी

अब जब गर्मियां आने को हैं और तापमान काफी ज्यादा बढ़ने लगा है, तो आपको ऐसे में सुबह की धूप जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक धूप के संपर्क में न आने से आपको विटामिन-डी की कमी से परेशान होना पड़ सकता है।

05 / 06
Share

किस समय की धूप है बेस्ट?

हेल्थ एक्सपर्ट्स धूप के लिए 10 से शाम 4 के समय को सबसे अच्छा मानते हैं। क्योंकि इस दौरान धूप की तीव्रता सबसे तेज होती है, जो ज्यादा असरदार साबित होती है।

06 / 06
Share

कितनी देर लें धूप

विटामिन-डी और फिर कैल्शियम की पूर्ति के लिए आपको रोजाना कम से कम 5 से 15 मिनट धूप में जरूर बिताने चाहिए। वहीं आपकी त्वचा के रंग के हिसाब से भी धूप लेने का समय कम या ज्यादा हो सकता है।