मोटापे की वजह बनती है चाय पीते समय ये गलती, ये है पीने का सही तरीका
अगर आपका वजन भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है, तो आपको बता दें कि इसके पीछे का एक बड़ा कारण आपकी चाय भी हो सकती है। चाय पीते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो वजन बढ़ाने में योगदान देते हैं।
चाय बढ़ाती है वजन
आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि हम खाते-पीते तो बहुत कम हैं, लेकिन फिर भी उनके शरीर का वजन लगातार बढ़ता रहता है। वह इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर उनका मोटापा दिन-ब-दिन इतना कैसे बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे का एक बड़ा कारण आपकी चाय भी हो सकती है। अक्सर लोग चाय पीते समय कुछ ऐसी गलती करते हैं, जिसकी वजह से उनका वजह बढ़ जाता है। अगर आप भी ये गलती करते हैं, तो आपको आज से ही इससे दूरी बना लेनी चाहिए, क्योंकि यह लंबे समय गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है।और पढ़ें
चाय के साथ बिस्किट
ज्यादातर लोग चाय के साथ में बिस्किट का सेवन करते हैं। आपको बता दें कि चाय के साथ 2 बिस्किट से अधिक खाने की सलाह नहीं दी जाती है, लेकिन लोग पूरा-पूरा पैकेट एक बार में ही खा जाते हैं। इनमें चीनी और कैलोरी की भरपूर मात्रा होती है। यह बहुत कम मात्रा में आपको बहुत अधिक कैलोरी प्रदान करते हैं।और पढ़ें
चाय के साथ नमकीन
बिस्किट के साथ-साथ बहुत से लोग चाय के साथ रस्क, फैन, नमकीन, मठरी आदि का सेवन भी करते हैं, जिनमें बहुत अधिक तेल, नमक और अनहेल्दी फैट होता है। साथ ही, इनमें भी कैलोरी भरपूर मात्रा में होती हैं। ये भी आपके शरीर का वजन बढ़ाने में योगदान देते हैं।और पढ़ें
चाय में चीनी
लोग चाय में अनजाने चीनी की काफी अधिक डाल लेते हैं। आपको बता दें कि चीनी की एक चम्मच में 48 कैलोरी होती हैं। अगर आप 2 चम्मच चीनी डालते हैं और दिन में 2-3 बार चाय का सेवन करते हैं, तो यह निश्चित ही आपका वजन बढ़ाने में योगदान देगी। और पढ़ें
चाय में दूध
अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको बता दें कि आपको अधिक क्रीम वाले दूध का प्रयोग करते हैं, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी बहुत अधिक होती हैं। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप टोंड या स्किम्ड मिल्क पाउडर का प्रयोग करें।और पढ़ें
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited