60 साल की नीता अंबानी की जवानी बनाए रखता है ये लाल जूस, बुढ़ापे में भी दिखती हैं क्वीन, चेहरे पर 40 जैसा पिंक ग्लो

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भले ही 60 साल की हो गई हैं, लेकिन उनके चेहरे पर आज भी 40 जैसा नूर दिखाई देता है। वह फिटनेस के मामले में जवान लोगों की भी मात देती हैं। यहां तक कि अपनी बहुओं की बड़ी बहन लगती हैं।

01 / 06
Share

60 साल की नीता अंबानी की जवानी का राज

भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी फिटनेस लोगों के लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं है। आपको बता दें कि वह 60 साल की हो गई हैं। लेकिन अपनी फिटनेस के चलते वह आज भी 40 जैसी जवां नजर आती हैं। उन्होंने इस उम्र में भी काफी अच्छी तरह से अपनी पतली कमर को मेंटेन किया हुआ है। वह उम्र से इतनी छोटी लगती हैं, कि लोग उन्हें अपनी बहुओं की बड़ी बहन कहते हैं। वह इस उम्र में भी काफी यंग और खूबसूरत दिखती हैं। आपको बता दें कि उनकी इस जवानी का राज एक खास लाल जूस है, जिसकी वह नियमित सेवन करती हैं। यहां जानें कौन सा है यह चमत्कारी जूस...

02 / 06
Share

हेल्दी है लाइफस्टाइल

नीता अंबानी की सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी जीवनशैली का खास ध्यान रखती हैं। वह इस उम्र में भी हेल्दी आदतों को फॉलो करती हैं। हेल्दी डाइट लेती हैं और नियमित वर्कआउट करती हैं।

03 / 06
Share

घर का बना खाना

आपको बता दें कि नीता बाहर का खाने से सख्त परहेज करती हैं। हमेशा घर का बना खाना पसंद करती हैं। वह दाल-चावल, रोटी-सब्जी, इडली, डोसा आदि जैसी साधारण चीजें खाकर ही खुद को फिट रखती हैं।

04 / 06
Share

6

05 / 06
Share

3

06 / 06
Share

4