खोखली हड्डियों में कैल्शियम फूंक देगी ये छोटी सी चीज, भोजन के बाद लेने से शरीर में आएगी फौलादी ताकत, हड्डियां बन जाएंगी लोहा
अगर आपकी हड्डियां भी खोखली हो रही हैं और इसकी वजह से जोड़ों में दर्द और तकलीफ रहती है, तो ऐसे में भोजन के बाद इस छोटी चीज का सेवन आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। यह आपकी खोखली हड्डियों में कैल्शियम भर देगी।
ये चीज खोखली हड्डियों में भरे कैल्शियम
बुहत से लोगों के साथ आपने अक्सर देखा होगा कि उनके वे जब भी उठते बैठते हैं तो उनके घुटनों से चट-चट की आवाज आती है। साथ ही, शरीर के अन्य जोडो़ं में ऐसा देखने को मिलता है। इसके अलावा, लोगों को जोड़ों में काफी जकड़न और दर्द भी रहता है। आपको बता दें कि यह दर्शाता कि अब आपकी हड्डियां कमजोर हो रही हैं। उनमें मौजूद कैल्शियम धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बढ़ती उम्र के साथ यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि कैल्शियम से भरपूर चीजें डाइट में शामिल करें। आपको बता दें कि एक ऐसी छोटी सी चीज है जिसे अगर आप भोजन के बाद नियमित खाएं तो इससे हड्डियों में कैल्शियम भर जाएगा। यहां जानें इस चमत्कारी चीज के बारे में...और पढ़ें
कैल्शियम से भरपूर फूड
जिन लोगों के शरीर में कैल्शियम की कमी है उन्हें अपनी डाइट में दूध, दही, पनीर, रागी, चिया के बीज, आमरंथ या राजगिरा आदि को अपनी डाइट में शामिल जरूर करना चाहिए। ये आपकी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।
खोखली होने लगती हैं हड्डियां
अगर आप डाइट से पर्याप्त कैल्शियम नहीं लेते हैं, तो इससे हड्डियां खोखली होने लगती हैं। कैल्शियम हड्डियों में स्टोर होता है और उन्हें मजबूती प्रदान करता है। लेकिन इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इससे फ्रैक्चर और भंगुर होने का खतरा बढ़ जाता है।
ये छोटी सी चीज बढ़ाएगी कैल्शियम
1-2 इलायची चबाएं तो इससे कैल्शियम की कमी की पूरी करने में बहुत मदद मिल सकती है। इसमें कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है।
खाने के बाद करें सेवन
अगर आप भोजन के बाद इसका सेवन करते हैं तो इससे भोजन के बाद आपकी पाचन क्रिया को भी बेहतर बनती है। साथ ही हड्डियों में कैल्शियम भरता है। यह खोखली हड्डियों में कैल्शियम भरने में बहुत मददगार है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने कर दी बड़ी भूल,कहीं भारत के सामने हो ना जाए खेला
दस में से दस विकेट लेने वाला गेंदबाज फिर छाया, IPL 2025 में इस टीम से खेलेगा
सबके बस की बात नहीं, 10 सेकेंड में बताएं हर सतह पर कितनी हैं बॉल
Bareilly Metro: नाथ नगरी में दौड़ेगी मेट्रो! आने वाली है 20 स्टेशनों की DPR; AC ट्रेन से मिनटों में नाप देंगे शहर का ओर-छोर
US News: कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ 1 फरवरी होंगे लागू, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
रात में सोने से पहले बना पी लें ये हर्बल चाय, जड़ से साफ होगी पेट पर जमा चर्बी, पिचक जाएगी गुब्बारे की तरह फूली हुई तोंद
SSC GD Constable Admit Card 2025: आज जारी हो सकता है एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, 4 फरवरी से परीक्षा
Basant Panchami Poem in Hindi: रग रग में इतना रंग भरा, कि रंगीन चुनरिया झूठी है.., यहां देखें बसंत पंचमी की कविताएं हिंदी में
फिलाडेल्फिया में हुई विमान दुर्घटना, 6 लोगों के मौत की खबर; राहत और बचाव कार्य जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited