गंदा कोलेस्ट्रॉल को पिघलाकर निकाल देगी ये खास रोटी, बस आटा गूंथते समय मिलाने होगी 1 चीज, शरीर की चर्बी भी देगी छांट
अगर आपके शरीर में भी गंदे कोलेस्ट्रॉल का स्तर लगातार बढ़ रहा है, तो आपको आज से अपनी डाइट में ये खास रोटी शामिल कर लेनी चाहिए। ये खास रोटी हाई कोलेस्ट्रॉल के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों को भी आपसे दूर रखेगी।
कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली रोटी
शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल (LDL Cholesterol) का अधिक स्तर स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक स्थिति है। इसकी वजह से नसें सिकुड़ने लगती हैं और उनमें ब्लॉकेज होने लगते हैं। यह हार्ट अटैक से लेकर बीपी और ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थितियों के लिए भी जिम्मेदार हो सकता है जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप एक खास रोटी खाएं तो इससे कोलेस्ट्रॉल के प्रबंधन में बहुत मदद मिल सकती है। इस रोटी को बनाने के लिए आपको बस आटा गूंथते समय एक खास चीज मिलाने की जरूरत है। इस लेख में जानें इसके बारे में...और पढ़ें
आटे में मिलानी होगी ये खास चीज
अगर आप अपनी रोटी को हेल्दी और कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए रामबाण बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस अपने सामान्य गेहूं के आटे में कुछ चम्मच बेसन मिक्स करने की जरूर है। बस इतना करने से आपकी रोटी का पोषण मूल्य बढ़ जाएगा और कोलेस्ट्रॉल रोगियों के लिए अमृत बन जाएगी।
शरीर की चर्बी होगी कम
इस रोटी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह कम खाई जाती है। यह आपका पेट जल्दी भर देती है। यह प्रोटीन, फाइबर, कैल्शिम, आयनर, मैग्नीशियम आदि से भरपूर होती है। इस रोटी को खाने के बाद आप लंबे समय तक संतुष्ट रहते हैं और कम खाते हैं । इससे वजन कम होने लगता है।
मेटाबॉलिज्म बढ़ाए
प्रोटीन और फाइबर से भरपूर इस रोटी को खाने से मेटाबॉलिज्म रेट काफी बढ़ जाता है। इससे आप सामान्य से अधिक तेजी से कैलोरी बर्न करते हैं। यह आपको तेजी से शरीर की चर्बी को पिघलाने में मदद करती है। यह आपकी पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रखते हैं।
घटाए कोलेस्ट्रॉल
फाइबर आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ाने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद करता है। जैसे-जैसे आपकी शरीर की चर्बी कम होने लगेगी और बॉडी शेप में आएगी वैसे ही धीरे-धीरे नसों में जमा खराब कोलेस्ट्रॉल भी कम होने लगेगा।
बस इस बात का रखें ध्यान
इस रोटी को डाइट में शामिल करने के बाद आपको चीनी, तला-भुना, मिठाई, जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से सख्त परहेज करना है। इसके साथ अगर आप नियमित 30 मिनट कोई साधारण एक्सरसाइज जैसे पैदल चलना या दौड़ना आदि भी करेंगे तो कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रखने में बहुत मदद मिलेगी।
पुखराज रत्न धारण करने से क्या लाभ होता है?
Dec 13, 2024
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited