बवासीर को जड़ से खत्म करेगा किचन में मौजूद यह मसाला

पाइल्स या Hemorrhoids काफी दर्दनाक बीमारी है; इसमें गुदा के अंदर और बाहर तथा मलाशय के निचले हिस्से में स्वेलिंग आ जाती है। इसके कारण अंदर और बाहर या एक ही स्थान पर मस्से बन जाते हैं।

बवासीर
01 / 08

​बवासीर

बवासीर का दर्द बहुत तेज होता है। यह मलाशय के आसपास की नसों में सूजन के कारण विकसित होता है। बवासीर दो तरह की होती है एक खूनी बवासीर और दूसरी बादी बवासीर।

खूनी और बादी बवासीर
02 / 08

​खूनी और बादी बवासीर

खूनी बवासीर में ज्यादा दर्द होता है। खूनी बवासीर में मस्से से खून गिरता है, जबकि काली बवासीर में मस्से काले रंग के होते हैं लेकिन मल त्याग के समय सूजन, दर्द और खुजली होती है। इससे गुदाद्वार में सूजन आ जाती है। अगर अंदरुनी हो तो नसों की सूजन दिखाई नहीं देती लेकिन बेचैनी महसूस होती है जबकि बादी बवासीर में सूजन गुदा के ठीक बाहर दिखाई देती है।और पढ़ें

बवासीर होने का मुख्य कारण
03 / 08

​बवासीर होने का मुख्य कारण

बवासीर होने का मुख्य कारण गलत खान-पान और अनियमित बैठने और सोने की आदत है। लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहना और बिना किसी शेड्यूल के कुछ भी खाना इसका मुख्य कारण है। ज्यादा गर्म चीजें खाने से भी बवासीर की समस्या हो सकती है।

घरेलू नुस्खें और आयुर्वेदिक दवाएं
04 / 08

​घरेलू नुस्खें और आयुर्वेदिक दवाएं

कुछ घरेलू नुस्खों और आयुर्वेदिक दवाओं की मदद से बवासीर के दर्द से राहत पाई जा सकती है, लेकिन इस उपाय को डॉक्टरी सलाह के बाद ही करें। अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह करके ही लें।

बड़ी इलायची
05 / 08

​बड़ी इलायची

बवासीर में बड़ी इलायची बहुत फायदेमंद होती है। 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रख कर अच्छे से भून लीजिए। ठंडा होने पर इसे पीसकर इस चूर्ण को रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ लें।

नींबू और कत्था
06 / 08

नींबू और कत्था

खूनी बवासीर से बचने के लिए एक नींबू को बीच से काटकर उसमें 5 ग्राम कत्था पीसकर डाल दें। रात को छत पर नींबू के टुकड़े खुले रखें। इन दोनों टुकड़ों को सुबह शौच जाने के बाद चूस लें। इस नुस्खे को लगातार 5 दिन तक करें। बवासीर से आराम मिलेगा।

सरसों का तेल
07 / 08

​सरसों का तेल

सरसों के तेल को मस्सों पर सुबह-शाम लगाएं। 4-5 दिन में ही मस्से सूखने लगेंगे, 10 दिन में ही बवासीर से आराम मिल जाएगा। आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

करेला और कपूर
08 / 08

​करेला और कपूर

करेले के दो टुकड़े कर लें और टुकड़ों के बीच गेहूं के दाने के बराबर कपूर डालकर रात को खुले आसमान में रख दें। उस केले को सुबह शौच के बाद खा लें। इस उपाय को एक हफ्ते तक लगातार करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited