बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात

हम सभी हमेशा से फिटनेस के मामले में सलमान खान को अपना रोल मॉडल मानते आए हैं। लेकिन अब बॉलीवुड में ऐसे फिट एक्टर आ गए हैं, जिनकी फिटनेस के आगे सलमान की फिटनेस भी फीकी लगती है। ऐसा ही एक लंबा और हैंडसम एक्टर भी है, जिसने कई सालों से एक सफेद चीज नहीं खाई।

01 / 07
Share

फिटनेस में सलमान खान को दे मात

बॉलीवुड में जब भी सबसे फिट एक्टर की बात आती है, तो सबसे पहले सलमान खान का नाम लिया जाता है। इस उम्र में भी उन्होंने जित तरह की फिटनेस मेंटेन की हुई है, वह करोड़ों लोगों के लिए किसी मोमटीवेशन से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा एक्टर भी है जो फिटनेस में सलमान खान को पीछे छोड़ता है। इस एक्टर ने फिट रहने के लिए एक खास सफेद चीज को भी पूरी तरह छोड़ दिया है। यहां जानें कौन सा है ये हैंडसम एक्टर..

02 / 07
Share

कौन सा है लंबा हैंडसम हीरो

बॉलीवुड के इस लंबे और हैंडसम हीरो ने कई सालों से एक खास सफेद चीज को त्याग दिया है और अपनी फिटनेस से सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। बात हो रही है सोनू सूद की, जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी दरियादिली, हेल्थ और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।

03 / 07
Share

4 सालों से नहीं खाई ये 1 चीज

सोनू सूद ने पिछले 4 सालों से रोटी को अपनी डाइट से पूरी तरह हटा दिया है। उनका मानना है कि रोटी की बजाय हल्का और पौष्टिक भोजन उनके शरीर को ज्यादा एनर्जी देता है और उन्हें फिट रहने में मदद करता है।

04 / 07
Share

बैलेंस डाइट

सोनू सूद का डाइट प्लान बिल्कुल साधारण और संतुलित है। उनकी थाली में उबली हुई सब्जियां, सूप, और प्रोटीन युक्त फूड शामिल होते हैं। वह तले-भुने खाने से पूरी तरह परहेज करते हैं।

05 / 07
Share

नियमित वर्कआउट

सोनू सूद हर दिन करीब 2 घंटे तक वर्कआउट करते हैं। उनकी फिटनेस रूटीन में वेट ट्रेनिंग और कार्डियो का खास जगह है। उनका यह रूटीन न सिर्फ उनकी मसल्स को मजबूत करता है, बल्कि उन्हें एक्टिव भी रखता है।

06 / 07
Share

मीठे से दूरी

सोनू सूद ने मिठाई और चीनी से बनी चीज़ों को पूरी तरह त्याग दिया है। उनका मानना है कि मीठे से दूरी बनाकर वह न सिर्फ अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं, बल्कि इससे उनकी त्वचा भी निखरी हुई रहती है।

07 / 07
Share

अनुशासन और डेडिकेशन

सोनू सूद के अनुसार, फिटनेस के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है। वह अपने खाने-पीने और वर्कआउट के शेड्यूल को कभी नहीं तोड़ते। उनका डेडिकेशन उन्हें फिट और हेल्दी बनाए रखता है।