बॉलीवुड का ये लंबा हैंडसम हीरो कई साल से छोड़े बैठा है ये सफेद चीज, फिटनेस में सलमानकोभीदीमात
हम सभी हमेशा से फिटनेस के मामले में सलमान खान को अपना रोल मॉडल मानते आए हैं। लेकिन अब बॉलीवुड में ऐसे फिट एक्टर आ गए हैं, जिनकी फिटनेस के आगे सलमान की फिटनेस भी फीकी लगती है। ऐसा ही एक लंबा और हैंडसम एक्टर भी है, जिसने कई सालों से एक सफेद चीज नहीं खाई।
फिटनेस में सलमान खान को दे मात
बॉलीवुड में जब भी सबसे फिट एक्टर की बात आती है, तो सबसे पहले सलमान खान का नाम लिया जाता है। इस उम्र में भी उन्होंने जित तरह की फिटनेस मेंटेन की हुई है, वह करोड़ों लोगों के लिए किसी मोमटीवेशन से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक ऐसा एक्टर भी है जो फिटनेस में सलमान खान को पीछे छोड़ता है। इस एक्टर ने फिट रहने के लिए एक खास सफेद चीज को भी पूरी तरह छोड़ दिया है। यहां जानें कौन सा है ये हैंडसम एक्टर..
कौन सा है लंबा हैंडसम हीरो
बॉलीवुड के इस लंबे और हैंडसम हीरो ने कई सालों से एक खास सफेद चीज को त्याग दिया है और अपनी फिटनेस से सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। बात हो रही है सोनू सूद की, जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी दरियादिली, हेल्थ और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।
4 सालों से नहीं खाई ये 1 चीज
सोनू सूद ने पिछले 4 सालों से रोटी को अपनी डाइट से पूरी तरह हटा दिया है। उनका मानना है कि रोटी की बजाय हल्का और पौष्टिक भोजन उनके शरीर को ज्यादा एनर्जी देता है और उन्हें फिट रहने में मदद करता है।
बैलेंस डाइट
सोनू सूद का डाइट प्लान बिल्कुल साधारण और संतुलित है। उनकी थाली में उबली हुई सब्जियां, सूप, और प्रोटीन युक्त फूड शामिल होते हैं। वह तले-भुने खाने से पूरी तरह परहेज करते हैं।
नियमित वर्कआउट
सोनू सूद हर दिन करीब 2 घंटे तक वर्कआउट करते हैं। उनकी फिटनेस रूटीन में वेट ट्रेनिंग और कार्डियो का खास जगह है। उनका यह रूटीन न सिर्फ उनकी मसल्स को मजबूत करता है, बल्कि उन्हें एक्टिव भी रखता है।
मीठे से दूरी
सोनू सूद ने मिठाई और चीनी से बनी चीज़ों को पूरी तरह त्याग दिया है। उनका मानना है कि मीठे से दूरी बनाकर वह न सिर्फ अपनी फिटनेस बरकरार रखते हैं, बल्कि इससे उनकी त्वचा भी निखरी हुई रहती है।
अनुशासन और डेडिकेशन
सोनू सूद के अनुसार, फिटनेस के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है। वह अपने खाने-पीने और वर्कआउट के शेड्यूल को कभी नहीं तोड़ते। उनका डेडिकेशन उन्हें फिट और हेल्दी बनाए रखता है।
TV Upcoming Show: TRP की दुनिया में तहलका मचाने आ रहे हैं ये 7 नए शो, 'अनुपमा' और YRKKH की उधेड़ेंगे बखिया
क्या IAS थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिविल सर्विस एग्जाम में हासिल की थी इतनी रैंक
घरों में ऐसी रसोई बनवाते हैं बॉलीवुड सितारें, आलिया-प्रियंका के घर में इस तरह जमे हैं बर्तन-भांडे.. तो हॉलीवुड हसीनाएं भी नहीं पीछे
तृप्ति डिमरी से सीखो घूमना, गांव से लेकर महल की करो सैर, पहाड़ियों से निकलते हैं रास्ते
IIT नहीं पंजाब के इस कॉलेज में तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited