तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखीं एक्ट्रेस दीप्ती साधवानी ने अपना वजन काफी कम कर लिया है। दीप्ती ने पिछले 6 महीने में 17 किलो वजन कम कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं उनके इस जर्नी के बारे में।
दीप्ति साधवानी की वेटलॉस जर्नी
मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकी दीप्ति साधवानी ने 17 किलो वजन कम कर लिया है। पहले दीप्ति का वजन 75 किलो था और अब वे 58 किलो की हैं। आइए जानते हैं उनकी वेटलॉस जर्नी के बारे में।
हिम्मत से आया बदलाव
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ये सफर इतना आसान नहीं था। कई बार मन हुआ कि इसे बीच में ही छोड़ दें लेकिन वो जैसे तैसे हिम्मत जुटाती थीं।
खान पान पर कंट्रोल
दीप्ति इस दौरान वे खाने के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं करती थीं। दीप्ति ने बताया कि उन्होंने शुगर, जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड खाने से पूरी तरह परहेज किया था।
सख्ती से फॉलो किया डाइट
दीप्ति ने कहती हैं कि उन्होंने 16 घंटे की स्ट्रिक्ट इंटरमिटेंट फास्टिंग की, इसी के साथ कैलोरी इनटेक का भी ध्यान रखा। वो 24 घंटे में सिर्फ 8 घंटे के दौरान ही खाना खाया करती थीं, हर दिन की अपनी कैलोरी ट्रैक करती थीं, हालांकि कभी-कभी डाइट में चीट भी करती थीं।
ये वर्कआउट आए काम
दीप्ती एरियल योगा, बॉक्सिंग और स्वीमिंग करती थीं। उन्होंने बताया कि उनका ये कदम केवल अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ और एनर्जी को बनाए रखने के लिए था।
खुद के लिए किया बदलाव
वो कहती हैं कि उन्होंने अपना वजन दिखावे के लिए नहीं कम किया बल्कि अपनी सेहत और खुशी के लिए किया। दीप्ति ने कहा कि जिस चीज ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, वह थी खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनने की सोच।
दीप्ति को ऐसे मिली थी पहचान
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग और सिंगिंग में कदम रखा और टेलीविजन के साथसाथ म्यूजिक इंडस्ट्री में भी पहचान बनाई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दीप्ति की एक गेस्ट अपीयरेंस के बाद, दर्शकों से इनको काफी प्यार मिला था।
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited