डायबिटीज के मरीज के लिए चीनी से भी खतरनाक है ये चीज, 100 स्पीड से बढ़ाती है ब्लड शुगर, करें डाइट से बाहर
डायबिटीज के मरीज आमतौर पर चीनी और इससे बनी मिठाई को सेहत के लिए नुकसानदेह मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे कई फूड्स हैं, जिन्हें आमतौर पर स्वस्थ समझकर खाते है, लेकिन शुगर लेवल बढ़ा सकते हैं।
शुगर लेवल बढ़ाते हैं ये फूड
हम रोज कई ऐसे फूड्स का सेवन रते हैं, जो आमतौर पर तो सेहत के लिए बहुत स्वस्थ होते हैं, लेकिन शुगर के मरीजों में यह ब्लड शुगर बढ़ा सकते हैं। लेकिन डायबिटीज के मरीज भी आमतौर पर स्वस्थ समझकर इनका खूब सेवन करते हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने स्वस्थ फूड्स की ऐसी लिस्ट शेयर की है जो शुगर लेवल बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी है, उनके लिए ये फूड चीनी के समान ही खतरनाक साबित हो सकते हैं, यहां जानें ऐसे फूड्स...
क्यों हैं नुकसानदेह
डॉ. दीक्षा भावसार के अनुसार, कई फूड्स इन फूड्स को खाने से शरीर में त्रिदोष (वात, पित्त और कफ दोष) बिगड़ता है। ये आपके मेटाबॉलिज्म को धीमा बनाते हैं और आलस्य बढ़ाते हैं। इन्हें खाने के बाद आप आलस्य महसूस करते हैं। इनकी वजह से इंसुलिन रेजिस्टेंस की स्थिति देखने को मिल सकती है, जिससे शरीर में भोजन से प्राप्त ग्लूकोज कुशलता से यूज नहीं हो पाता और शुगर बढ़ता है।
दही
आयुर्वेद के अनुसार, दही की तासीर गरम होती है। यह पचने में भारी (गुरु) और प्रकृति में पतला (चिपचिपा) होती है। यह शरीर में कफ दोष को बढ़ाता है। जब कफ बढ़ता है, तो आपका वजन अधिक बढ़ जाता है, आपका मेटाबॉलिज्म खराब हो जाता है। आप आलसी हो जाते हैं। कफ आपके चैनलों को भी ब्लॉक करता है, जिससे पोषण का खराब अवशोषण और पोषण की कमी हो सकती है। इसलिए डायबिटीज वाले लोगों के लिए दही से परहेज करना सबसे अच्छा है।
गुड़
हम सभी जानते हैं कि चीनी से परहेज करना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी के बराबर या अधिक मात्रा में गुड़ का सेवन करने से शुगर बढ़ सकती है, जिससे यह डायबिटीज रोगियों के लिए एक अस्वास्थ्यकर विकल्प बन सकता है। गुड़ चीनी की तुलना में 100% स्वास्थ्यवर्धक है, क्योंकि चीनी के विपरीत, गुड़ बिना रसायनों के प्राकृतिक प्रक्रिया से बनाया जाता है और पोषण से भरपूर होता है। आप गुड़ खा सकते हैं, लेकिन बहुत सीमित मात्रा में।
सफ़ेद नमक
डायबिटीज से पीड़ित लोगों में हाई ब्लड प्रेशर प्रभावित होने की अधिक संभावना होती है, जिससे हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी आदि का खतरा बढ़ जाता है। नमक का सेवन ब्लड शुगर को प्रभावित नहीं करता है। लेकिन नमक को सीमित करना या सेंधा नमक पर स्विच करना निश्चित रूप से आपको हाई बीपी, हृदय रोग और अन्य डायबिटीज संबंधी जटिलताओं को रोकने या मैनेज करने में मदद कर सकता है।
इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं सुनीता विलियम्स, जानें कहां से ली है डिग्री
केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत
धक धक गर्ल के पति की नई कार है तूफानी, 2.8 सेकंड में पहुंचेगी 0-100
रेलवे ट्रैक के किनारे FM क्यों लिखा होता है, आप भी नहीं जानते होंगे
पाकिस्तान में कितने राज्य हैं? जानें कौन सा सबसे बड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited