सर्दियों में सेब-केला से ज्यादा ताकत देता है ये सफेद फल, शरीर में भर देता है हाथी जैसा बल
अगर आप भी सर्दियों में सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो आपको यह सफेद फल अपनी डाइट में शामिल जरूर करना चाहिए। यह ठंड के मौसम में आपके शरीर को सेब और केला आदि से ज्यादा ताकत दे सकता है। यहां जानें कौन सा हे ये चमत्कारी फल..
सर्दियों का सुपरफ्रूट
सर्दियों में कई ऐसे मौसमी फल देखने को मिलते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। लेकिन आमतौर पर आपने देखा होगा कि लोग कुछ गिने चुने फलों का ही सेवन करते हैं। वे हर मौसम में ज्यादातर सिर्फ सेब, केला, अनार और संतरा आदि जैसी फलों का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, सर्दियों में एक ऐसा फल भी आता है जो सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। यह सफेद फल पोषण का पावरहाउस कहलाता है। सर्दियों में इसका सेवन करने से शरीर में फौलाद जैसी ताकत आती है। यहां जानें इस चमत्कारी फल के बारे में...
पोषण का पावरहाउस
आपको बता दें कि इस सफेद फल में शरीर के जरूरी पोषण पर्याप्त मात्रा में होता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह पानी से भरपूर होता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर , मैंगनीज,विटामिन सी, बी आदि मौजूद होते हैं। कुछ मामलों में इसमें सेब केला से भी ज्यादा न्यूट्रिशन होता है।
शरीर को रखे हाइड्रेट
सर्दियों के मौसम में आपने देखा होगा कि लोगों की स्किन सूखने लगती है। इस दौरान लोगों का पानी का इनटेक कम हो जाता है, जिससे शरीर में ड्राइनेस बढ़ जाती है। लेकिन जैसा कि हमने बताया इस सफेद फल में पानी भरपूर मात्रा में होता है, यह आपके शरीर को हाइड्रेट रखने और ड्राइनेस से बचाने में मदद करता है।
डाइजेशन बनाए मजबूत
सर्दियों में लोग खूब चाय पीते हैं और इसके साथ तले-भुने फूड जैसे पराठे और पकौड़े आदि का सेवन भी खूब करते हैं। इसलिए इस मौसम में लोगों को पाचन संबंधी समस्याओं का सामना अधिक करना पड़ता है। लेकिन अगर आप ये सफेद फल रोज खाते हैं, तो आपका डाइजेशन दुरुस्त रहता है और पाचन संबंधी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं।
दे भरपूर ताकत
जिन लोगों को थकान और कमजोरी महसूस होती है, उनके लिए भी यह फल किसी रामबाण से कम नहीं है। इसका सेवन करने से शरीर में भरपूर ताकत आती है। यह आपके शरीर को भरपूर एनर्जी प्रदान करता है और फौलाद की तरह मजबूत बनाता है।
कौन सा है ये चमत्कारी फल
आपको बता दें कि यह फल कुछ और नहीं, बल्कि हम सभी का पसंदीदा सर्दियों का सुपरफ्रूट सिंघाड़ा है। इसका छिला गहरे हरे रंग का होता है, लेकिन यह फल अंदर से सफेद होता है। आपको बता दें कि सेहत के लिहाज से सिंघाड़ा का सेवन बहुत ही लाभकारी माना जाता है।
5000 की करोड़ की शादी में अंबानी बहू राधिका ने पहन डाले थे ऐसे ऐसे लहंगे-साड़ी.. हल्दी वाले लुक ने उड़ा दिए थे होश, ये रहा पूरा ब्राइडल कलेक्शन
MP के इस कॉलेज में IIT-IIM से तगड़ा प्लेसमेंट, Google में मिली जॉब
पर्थ टेस्ट के लिए गावस्कर ने चुनी भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
Bigg Boss में घुसकर रोना-धोना मचाने लगे ये 7 कंटेस्टेंट, बच्चों की तरह गिड़गिड़ाकर की बाहर निकलने की गुजारिश
Top 7 TV Gossips: कैंसर पीड़ित हिना खान को मालदीव में लगी चोट, BB 18 में ईशा की गेम सुधारने कदम रखेंगी ये शख्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited