दाल खाने के शौकीन भूलकर न करें ये गलती, खून में बढ़ जाएगा यूरिक एसिड, बन जाएंगे जोड़ों के दर्द के मरीज
दाल का सेवन तो हम सभी करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी दालें भी होती हैं जो यूरिक एसिड का कारण बन सकते हैं। साथ ही पहले से पीड़ित लोगों की परेशानी भी बढ़ा सकते हैं। यहां जानें कौन सी हैं ये दालें।
दाल खाने से बढ़ सकता है यूरिक एसिड
दालें हमारे खाने का अहम हिस्सा हैं। प्रोटीन, विटामिन बी, फाइबर, और कैल्शियम से भरपूर, दालें सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ दालें यूरिक एसिड बढ़ा सकती हैं? खासतौर पर गठिया के मरीजों को इनसे बचना चाहिए। यहां जानें कौन सी हैं ये दालें..
यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है?
यूरिक एसिड बढ़ने के दो मुख्य कारण हैं। जब किडनी सही से प्यूरीन नामक एक अपशिष्ट पदार्थ को फिल्टर नहीं कर पाती। इसके अलावा, प्यूरीन से भरपूर फूड्स जैसे मीट और कुछ दालें, यूरिक एसिड बढ़ा सकती हैं।
कुछ दाल बढ़ा सकती है यूरिक एसिड
दालों में प्यूरीन और प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे में यूरिक एसिड बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं। हालांकि सभी दालों के साथ ऐसा नहीं होता है। कुछ दालें हैं जो ज्यादा नुकसानदेह हो सकती हैं। जिन लोगों को पहले से जोड़ों में दर्द की समस्या है उनकी परेशानी बहुत बढ़ सकती हैं।
उड़द की दाल
उड़द की दाल में प्यूरीन ज्यादा होता है, जो खून में यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है। गठिया या जोड़ों के दर्द से परेशान लोग इसे खाने से बचें।
मसूर दाल
मसूर दाल आमतौर पर हर घर में खाई जाती है, लेकिन इसका ज्यादा सेवन भी यूरिक एसिड बढ़ा सकता है। जोड़ों के दर्द के मरीज इसे कम मात्रा में खाएं।
बरतें सावधानी
अगर आपको गठिया, जोड़ों का दर्द, या यूरिक एसिड की समस्या है, तो उड़द और मसूर दाल को डाइट से कम करें। अपनी डाइट में संतुलन बनाए रखना जरूरी है। सेहतमंद रहने के लिए सही खानपान और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
GHKKPM 7 Maha Twist: घुटनों के बल मंदिर जाकर बीवी की सलामती की कामना करेगा रजत, सवि के अतीत से होगा रूबरू
फ्रिज में रखते ही जहर बन जाती हैं ये 4 चीजें, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का बढ़ जाता है खतरा
लखनऊ में बिरयानी का स्वर्ग, कीमत सिर्फ 30 रुपए, हर रोज बिक जाता है 2 हंडा
किसान की जिंदगी बदल देंगी ये फसलें, कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा
बाथरूम में रख लें ये खास चीजें, वास्तु दोष से तुरंत मिलेगा छुटकारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited