Swami Vivekananda Quotes : कोई नहीं कर पाएगा आपको चैलेंज, बल देखकर ही लोग करेंगे सलाम, स्वामी विवेकानंद की इन बातों में छिपा है सिर उठाकर जीने का संदेश

स्वामी विवेकानंद के ये शानदार विचार न केवल हमारे मन बल्कि शरीर को भी ऊर्जा से भर देते हैं। यह हमें जीवन में नई राह दिखाने के साथ हमेशा हेल्दी रहने का भी हौसला देते हैं। आइए जानते हैं स्वामी विवेकानंद के शानदार हेल्थ कोट्स..

01 / 10
Share

स्वामी जी के हेल्थ टिप्स

आपने स्वामी विवेकानंद के मोटिवेशनल कोट्स के बारे में अक्सर सुना होगा, लेकिन क्या आपने जानते हैं कि स्वामी जी की बातें न केवल हमारे मन बल्कि हमारे शरीर को भी ऊर्जा देने वाली होती हैं। आज हम आपको स्वामी जी के ऐसे शानदार विचारों से अवगत कराने जा रहे हैं। जिन्हें फॉलो कर आप अपनी सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं।

02 / 10
Share

दुनिया को बताया जिम

स्वामी जी के अनुसार, ' विश्व एक व्यायामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत करने के लिए आते हैं'।

03 / 10
Share

जैसा सोचोगे वैसे बन जाओगे

स्वामी जी का कहना है कि 'जैसा तुम सोचते हो वैसे बन जाते हो'। जिसका मतलब है कि यदि तुम को खुद को ताकतवर सोचोगे तो ताकतवर बन जाओगे और कमजोर सोचोगे तो कमजोर बन जाओगे।

04 / 10
Share

लक्ष्य को प्राप्त करो

स्वामी जी ने कहा, उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत' इसका मतलब है कि आपको तब तक खुद को नहीं रोकना है जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। यही विचार हमें सेहत के लिए भी प्रेरित करता है।

05 / 10
Share

विचार को बनाओ जीवन

स्वामी विवेकानंद के अनुसार, एक विचार कर लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो। उस विचार को जियो। इसे अपने मस्तिष्क मांसपेशियों, नसों और शरीर के हर एक हिस्से में डूब जाने दो। यह सफल होना का तरीका है।

06 / 10
Share

फुटबॉल से स्वर्ग का सफर

स्वामी जी के अनुसार, 'तुम फुटबॉल के सहारे स्वर्ग के ज्यादा नजदीक जा सकते हो, बजाय गीता के अध्ययन के। इसका साफ मतलब है कि आप पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों का बराबर ख्याल रखें।

07 / 10
Share

जैसा अन्न, वैसा मन

स्वामी जी ने कहा है कि 'हमारा आहार जिस तरह का होगा, हमारे विचार भी उसी तरह के हो जाएंगे। इसलिए अच्छे विचारों और मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है कि आप सात्विक भोजन लें।

08 / 10
Share

​सबसे बड़ा पाप

स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि, 'खुद को कमजोर समझना सबसे सबसे बड़ा पाप है। यही बात आपके स्वास्थ्य पर भी लागू होती है। इसलिए अपनी सेहत को फिट रखें।

09 / 10
Share

समय के पाबंद

स्वामी जी के अनुसार, ' जिस समय जिस काम को करने का प्रण करो, उसे ठीक उसी समय पर ही कर लेना चाहिए, नहीं तो लोगों का विश्वास आपके ऊपर से उठ जाता है'। समय का पाबंद होना आपको हेल्दी रहने में काफी मदद करता है।

10 / 10
Share

खुद पर विश्वास

'जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं तब तक आप भगवान पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं'। इसलिए सेहतमंद रहने के लिए आपको पहले खुद पर विश्वास करना होगा।