कोख में बच्चा लेकर ऐसा गजब रूटीन फॉलो करती है टीवी की हसीना.. एक्सरसाइज में आलिया को देती हैं मात
टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और पति गौतम गुप्ता इन दिनों अपनी दूसरी प्रेगनेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है, ऐसे में स्मृति भी अपनी और बेबी की हेल्थ के लिए अच्छी डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो कर रही हैं। देखें प्रेगनेंसी डाइट प्लान, एक्सरसाइज, पिलाटेस, योगा।
दूसरी बार मां बनेंगी टीवी एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने हाल फिल्हाल में ही अपनी दूसरी प्रेगनेंसी ऑफिशियल की है। चार साल की बिटिया की मां स्मृति को देख उनकी उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।
जमकर हो रही पैम्परिंग
प्रेगनेंसी में बेशक ही जच्चा और बच्चा दोनों का भरपूर ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में स्मृति और उनके पति गौतम दोनों ही बेहतरीन रूटीन फॉलो कर रहे हैं। स्मृति सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी जर्नरी के छोटे मोटे पल अक्सर शेयर करती रहती हैं।
गजब है फिजिक
हालांकि गौरतलब है कि प्रेगनेंसी में भी स्मृति की बॉडी एकदम फिट और मेन्टेन्ड है। स्मृति का बॉडी टाइप ही ऐसा है, पहली प्रेगनेंसी में भी स्मृति का फिट फिजिक देख लोग दंग रह गए थे।
कैसे रहती हैं फिट
अपना फिगर और हेल्थ मेन्टेन करने के लिए स्मृति बहुत ही हेल्दी डाइट और संतुलन वाली लाइफस्टाइल जीती हैं। प्रेगनेंसी में स्मृति ने खास एक्सरसाइज भी शुरू की है।
खुद को बनाया प्रायोरिटी
प्रेगनेंसी टिप्स शेयर करते स्मृति ने बताया कि कैसे उनके बेबी के साथ इस वक्त वे खुद के फिजिक को भी प्रायोरिटी दे रही हैं। प्रेगनेंसी में भरपूर खाने की सलाह देते हैं, हालांकि इससे वेट गेन हो सकता है। ऐसे में स्मृति खुद को मेन्टेन करने के लिए डाइट पर खासा ध्यान देती हैं।
रहती हैं एक्टिव
स्मृति प्रेगनेंसी में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने पर फोकस कर रही हैं। स्मृति बहुत ज्यादा वर्कआउट नहीं करती है, लेकिन इन दौरान वे डाइट, पोषण और पैदल चलने व कुछ तीन चार एक्सरसाइज जमकर कर रही हैं।
एक्सरसाइज रूटीन
स्मृति प्रेगनेंसी में योगा, पैदल चलने के साथ साथ पिलाटेस कर रही हैं। प्रेगनेंसी के तीसरे महीने से उन्होने हफ्ते में तीन दिन पिलाटेस करना का रूटीन बनाया है। जो खुद आलिया भट्ट भी करती है और इससे बॉडी में बेहतरीन खिंचाव आता है।
योगा से होगा
ब्रीदिंग, मेडिटेटिंग और आराम वाली मुद्रा के साथ योगा करना भी स्मृति की प्रेगनेंसी जर्नी का हिस्सा है। इससे शारीरिक के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा असर पड़ता है।
सिंपल वर्कआउट
स्मृति बहुत ही सिंपल कार्डियो और स्ट्रेचिंग वाली एक्सरसाइज करती हैं। जो उन्हें चुस्त और दिन भर एनर्जेटिक रहने में मदद करता है।
ये भी है खास
स्मृति रोज कम से कम 35 से 40 मिनट वॉक करती हैं जिसमें 10000 कदम चलने का गोल होता है। इसी के साथ वे अपनी स्किन और बालों का भी केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स यूज कर खूब ख्याल रख रही हैं। प्रेगनेंसी में स्मृति को नींद न आने की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है।
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
खिलौने की गुड़िया बराबर है दुनिया की सबसे छोटी महिला की हाइट.. तो इतने फीट लंबी हैं दुनिया की Tallest Women, अंतर देख चकरा जाएगा सिर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
वीकेंड पर नैनीताल और कैंची धाम घूमने का है प्लान? इस संकट से जूझ रहा है ये पर्यटन स्थल
Explained: संभल में क्यों भड़की हिंसा, आखिर क्या है जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
सैफ अली खान के जबड़े से Shahid Kapoor ने निकाली 'Cocktail 2' !! 2025 में फ्लोर पर जाएगी फिल्म
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे, बंदूक के बल पर लूटे एक करोड़ के गहने, देखें CCTV वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited