कोख में बच्चा लेकर ऐसा गजब रूटीन फॉलो करती है टीवी की हसीना.. एक्सरसाइज में आलिया को देती हैं मात

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और पति गौतम गुप्ता इन दिनों अपनी दूसरी प्रेगनेंसी जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। प्रेगनेंसी के दौरान शरीर का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है, ऐसे में स्मृति भी अपनी और बेबी की हेल्थ के लिए अच्छी डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो कर रही हैं। देखें प्रेगनेंसी डाइट प्लान, एक्सरसाइज, पिलाटेस, योगा।

01 / 10
Share

दूसरी बार मां बनेंगी टीवी एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने हाल फिल्हाल में ही अपनी दूसरी प्रेगनेंसी ऑफिशियल की है। चार साल की बिटिया की मां स्मृति को देख उनकी उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।

02 / 10
Share

जमकर हो रही पैम्परिंग

प्रेगनेंसी में बेशक ही जच्चा और बच्चा दोनों का भरपूर ख्याल रखना जरूरी है। ऐसे में स्मृति और उनके पति गौतम दोनों ही बेहतरीन रूटीन फॉलो कर रहे हैं। स्मृति सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी जर्नरी के छोटे मोटे पल अक्सर शेयर करती रहती हैं।

03 / 10
Share

गजब है फिजिक

हालांकि गौरतलब है कि प्रेगनेंसी में भी स्मृति की बॉडी एकदम फिट और मेन्टेन्ड है। स्मृति का बॉडी टाइप ही ऐसा है, पहली प्रेगनेंसी में भी स्मृति का फिट फिजिक देख लोग दंग रह गए थे।

04 / 10
Share

कैसे रहती हैं फिट

अपना फिगर और हेल्थ मेन्टेन करने के लिए स्मृति बहुत ही हेल्दी डाइट और संतुलन वाली लाइफस्टाइल जीती हैं। प्रेगनेंसी में स्मृति ने खास एक्सरसाइज भी शुरू की है।

05 / 10
Share

खुद को बनाया प्रायोरिटी

प्रेगनेंसी टिप्स शेयर करते स्मृति ने बताया कि कैसे उनके बेबी के साथ इस वक्त वे खुद के फिजिक को भी प्रायोरिटी दे रही हैं। प्रेगनेंसी में भरपूर खाने की सलाह देते हैं, हालांकि इससे वेट गेन हो सकता है। ऐसे में स्मृति खुद को मेन्टेन करने के लिए डाइट पर खासा ध्यान देती हैं।

06 / 10
Share

रहती हैं एक्टिव

स्मृति प्रेगनेंसी में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने पर फोकस कर रही हैं। स्मृति बहुत ज्यादा वर्कआउट नहीं करती है, लेकिन इन दौरान वे डाइट, पोषण और पैदल चलने व कुछ तीन चार एक्सरसाइज जमकर कर रही हैं।

07 / 10
Share

एक्सरसाइज रूटीन

स्मृति प्रेगनेंसी में योगा, पैदल चलने के साथ साथ पिलाटेस कर रही हैं। प्रेगनेंसी के तीसरे महीने से उन्होने हफ्ते में तीन दिन पिलाटेस करना का रूटीन बनाया है। जो खुद आलिया भट्ट भी करती है और इससे बॉडी में बेहतरीन खिंचाव आता है।

08 / 10
Share

योगा से होगा

ब्रीदिंग, मेडिटेटिंग और आराम वाली मुद्रा के साथ योगा करना भी स्मृति की प्रेगनेंसी जर्नी का हिस्सा है। इससे शारीरिक के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा असर पड़ता है।

09 / 10
Share

सिंपल वर्कआउट

स्मृति बहुत ही सिंपल कार्डियो और स्ट्रेचिंग वाली एक्सरसाइज करती हैं। जो उन्हें चुस्त और दिन भर एनर्जेटिक रहने में मदद करता है।

10 / 10
Share

ये भी है खास

स्मृति रोज कम से कम 35 से 40 मिनट वॉक करती हैं जिसमें 10000 कदम चलने का गोल होता है। इसी के साथ वे अपनी स्किन और बालों का भी केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स यूज कर खूब ख्याल रख रही हैं। प्रेगनेंसी में स्मृति को नींद न आने की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है।