PM मोदी के हनुमान को पसंद है ऐसा खाना, देखें चिराग पासवान क्या चटकारे लेकर खाते हैं

चिराग पासवान इन दिनों अपनी राजनीति तो गुड लुक्स व कातिल फिजिक के कारण खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। मोदी जी के कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बने चिराग सत्ता संग सेहत संभालने पर भी खूब विश्वास रखते हैं। देखें चिराग का डाइट प्लान और उनका पसंदीदा खाना क्या है।

01 / 10
Share

बिहार के चिराग

बिहार के जमुई से सांसद रहे चिराग पासवान इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट का अहम हिस्सा बन चुके हैं। चिराग की राजनीति की समझ के साथ साथ उनके लुक्स और लंबी कद काठी की भी खूब चर्चा है।

02 / 10
Share

मोदी जी के हनुमान

मोदी जी का बेशक ही चिराग से लगाव काफी अलग और प्यारा है। चिराग को अक्सर मोदी जी का हनुमान कहकर भी बुलाया जाता है।

03 / 10
Share

इतनी है उम्र

41 की उम्र में चिराग पासवान में बेशक ही खुद को बहुत खूब मेन्टेन करके रखा है। फिट रहने के लिए चिराग दिन भर काम काज में एक्टिव रहने के साथ साथ रात को जिम भी जाया करते हैं।

04 / 10
Share

मां को करते हैं परेशान

बॉलीवुड हीरोज को कांटे की टक्कर देने वाले चिराग पासवान की मां अक्सर उनसे तंग रहती हैं। दरअसल चिराग ज्यादा फुडी नहीं हैं, और उनकी मां चाहती हैं कि वे दिन भर अच्छी अच्छी बहुत सारी हेल्दी चीजें खाएं।

05 / 10
Share

क्या खाते हैं

चिराग वैसे तो बहुत ही सिंपल सी डाइट लेना ही पसंद करते हैं। बड़े फूडी न होने के कारण चिराग ज्यादातर घर का बना बहुत ही साधारण और देसी खाना खाना पसंद करते हैं।

06 / 10
Share

सबसे फेवरेट डिश

खाने में चिराग को घर के सादे दाल चावल खूब पसंद हैं। तड़के वाली दाल, चावल और उसके साथ अचार का कॉम्बिनेशन उन्हें बढ़िया लगता है।

07 / 10
Share

दिन भर खा सकते हैं

इंटरव्यू में चिराग ने बताया था कि वे दाल चावल वाली मील दिन में दस बार भी खा सकते हैं। सिंपल और लाइट मील लेनी है, तो दाल चावल बढ़िया रहते हैं।

08 / 10
Share

करें ट्राई

चिराग जैसी फौलाद और फिट बॉडी के लिए आप भी उनकी पसंदीदा डिश अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। दाल चावल में करीब 300 कैलोरीज होती हैं।

09 / 10
Share

बहुत हैं फायदे

दाल चावल खाना स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा रामबाण होता है। दाल चावल पाचन के लिए भी अच्छे होते हैं।

10 / 10
Share

वेट लॉस

वेट लॉस से लेकर हड्डियों की मजबूती के लिए भी दाल चावल का सेवन बढ़िया होता है। आपको भी जरूर ही अपनी डाइट में चिराग, रणबीर कपूर तो आलिया भट्ट आदि जैसे दाल चावल खाना चाहिए।