तो इस डाइट से Yogi Adityanath रहते हैं फिट, जानें उनका ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी फिट रहते हैं। आज हम आपको उनका पूरा डाइट प्लान बताएंगे, जिसमें वह ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में क्या-क्या खाते हैं।

01 / 09
Share

रोज सुबह 3 बजे उठते हैं सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ के दिन की शुरुआत रोज सुबह 3 बजे से होती है।

02 / 09
Share

4 से 5 बजे तक करते हैं योग, ध्यान और प्राणायाम

सुबह उठने के बाद सीएम योगी 4 से 5 बजे तक योग, ध्यान और प्राणायाम करते हैं।

03 / 09
Share

स्नान के बाद करते हैं पूजा अर्चना

इसके बाद सीएम योगी स्नान करते हैं और फिर पूजा अर्चना करते हैं। उनका दिन रोज इसी तरह से शुरू होता है।

04 / 09
Share

सुबह 8 बजे करते हैं ब्रेकफास्ट

सीएम योगी रोज सुबह 8 बजे ब्रेकफास्ट करते हैं। ब्रेकफास्ट में दलिया, चना और कोई मौसमी फल शामिल होता है।

05 / 09
Share

ब्रेकफास्ट में छाछ और पपीता है पसंद

इसके अलावा सीएम योगी ब्रेकफास्ट में छाछ और पपीता लेना भी पसंद करते हैं। साथ ही कभी-कभी ड्राइ फ्रूट्स भी लेते हैं।

06 / 09
Share

दोपहर 2 बजे के आसपास करते हैं लंच

सीएम योगी दोपहर 2 बजे के आसपास लंच करते हैं। लंच में रोटी, सब्जी, दाल, चावल और सलाद या खिचड़ी होती है।

07 / 09
Share

रात 9 बजे करते हैं डिनर

सीएम योगी सात्विक खाना खाते हैं। वह डिनर रात 9 बजे करते हैं, जो काफी हल्का और सादा होता है।

08 / 09
Share

डिनर में लेते हैं दो रोटी, दाल या हरी सब्जियां

डिनर में सीएम योगी दो रोटी, दाल या हरी सब्जियां लेते हैं।

09 / 09
Share

रात करीब 11 बजे जाते हैं सोने

डिनर करने के बाद सीएम योगी रात करीब 11 बजे सोने जाते हैं।