दादी-नानी के ये नुस्खे फॉलो कर झट से दूर होगा यूरिन इंफेक्शन, गर्ल्स जरूर करें ट्राई
यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत इन दिनों बहुत आम है, महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी यूटीआई आदि की समस्या की शिकायत रहती है। ऐसे में यूरिन इंफेक्शन को ठीक करने के लिए ये घरेलू नुस्खे बहुत ही काम के हो सकते हैं।
यूरिन में इंफेक्शन
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की दिक्कत बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जिसमें यूरिन में खुजली, सूजन या जलन की शिकायत हो सकती है। इस इंफेक्शन से किडनी, यूट्रस, ब्लैडर और यूरेथ्रा पर प्रभाव पड़ सकता है।
अरारोट का पाउडर
यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत में ये घरेलू नुस्खे बहुत काम के हो सकते हैं। अगर आपको यूटीआई हुआ है, और सूजन व दर्द की शिकायत है तो दो चम्मच अरारोट के पाउडर, 2-3 इलायची को 1 लीटर पानी के साथ उबालकर पीना असरदार हो सकता है।
जौ का पानी
यूरिन इंफेशन से राहत पाने के लिए जौ का पानी भी काम आ सकता है। आप दो चम्मच जौ को 1 लीटर पानी में उबालकर पी सकते हैं।
चावल का पानी
यूटीआई से छुटकारा पाने के लिए चावल का पानी भी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, मिनरल्स होते हैं। 2 चम्मच चावल को 500 मिली पानी में 4 घंटे के लिए भिगो दें और फिर छानकर दिन में एक दो बार पी लें।
क्रेनबेरी जूस
यूरिन इंफेक्शन से जल्दी राहत पाने के लिए आप क्रेनबेरी का जूस भी पी सकते हैं।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited