45 साल की उम्र में विद्या बालन ने किया जबरदस्त वेट लॉस, ऐसी डाइट लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 एक्ट्रेस ने पाई 25 जैसी पतली कमर

विद्या बालन अपने जबरदस्त वेट लॉस से सभी को चौंका दिया है। 45 की उम्र में इस तरह का वेट लॉस करके वह लाखों लोगों के लिए फिटनेस मोटिवेशन बन गई हैं। इसके बाद वह अपनी उम्र से 10 साल छोटी नजर आ रही हैं। साथ ही, उनकी कमर भी काफी पतली हो गई है।

01 / 05
Share

विद्या बालन वेट लॉस - Vidya Balan Weight Loss

भूल भुलैया 3 एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी फिल्म के साथ-साथ आजकल अपने वेट लॉस को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने काफी तेजी से वेट लॉस किया है। उनकी इस ट्रांसफोर्मेशन लोगों को हैरान कर दिया है। अब वह अपनी उम्र से 20 साल छोटी नजर आ रही हैं। वेट लॉस के बाद वह काफी एनर्जेटिक और फिट दिख रही हैं। उनका कर्वी फिगर देख अच्छे-अच्छे लोग चकमा खा सकते हैं। आपको बता दें कि 45 की उम्र मे 25 जैसी कमर पाने में उनकी डाइट ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। यहां जानें कैसे थी विद्या बालन की वेट लॉस डाइट।

02 / 05
Share

बिना वर्कआउट किया वेट लॉस

आपने अक्सर देखा होगी कि लोग वेट लॉस के लिए सिर्फ डाइट नहीं, बल्कि एक्सरसाइज का भी सहारा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि विद्या बालन ने सिर्फ सही डाइट की मदद से वेट लॉस किया है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें खास डाइट प्लान फॉलो किया।

03 / 05
Share

वेट लॉस के लिए महसूस होता था दबाव

एक्ट्रेस ने बताया कि वह सालों से शरीर को बढ़ते वजन को लेकर समाजिक दवाब महसूस कर रही थीं। इससे जूझने के बाद उनके नजरिए में बदलाव आया। इस दबाव की वजह से वह सख्त डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करती थीं। लेकिन फिर भी उन्हें वेट लॉस में मदद नहीं मिल रही थी।

04 / 05
Share

मिलाट वेट लॉस का सीक्रेट

एक्ट्रेस ने बताया कि वह वजन कम करती थीं, लेकिन उनका वजन फिर बढ़ जाता था। फिर उन्होंने वजन घटाने में मदद की चेन्नई स्थित अमुरा हेल्थ की मदद ली, जो एक न्यूट्रिशन ग्रुप है। उन्होंने उनके खानपान में कुछ बदलाव किए। उन्हें ऐसे खास खाद्य पदार्थों की पहचान करने में मदद की जो उनके शरीर में सूजन पैदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सूजन और वजन बढ़ता है।

05 / 05
Share

कैसे काम करती है एलिमिनेशन डाइट

एलिमिनेशन डाइट के ज़रिए विद्या ने कुछ फूड्स को अपनी डाइट से हटा दिया। उन्होंने ऐसे फूड्स को भी डाइट से बाहर कर दिया जिन्हें आमतौर पर स्वस्थ माना जाता है। उन्हें पता चला कि पालक और दूधी मुझे सूट नहीं करते। फिर उन्होंने इस तरह के फूड्स को अपनी डाइट से बाहर कर दिया। जिससे उन्हें तेजी से वजन घटाने में मदद मिली।