विराट कोहली के चीते जैसी फुर्ती का राज, इस डाइट और एक्सरसाइज का कमाल

Virat Kohli Workout And Diet Plan:क्रिकेट जगत में जब किसी के फिटनेस की बात की जाती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। विराट मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में हम यहां आपको विराट कोहली के वर्कआउट और डाइट प्लान के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।

विराट कोहली के फिटनेस का राज
01 / 05

विराट कोहली के फिटनेस का राज

विराट कोहली अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए अपनी डाइट और वर्कआउट का विशेष ध्यान रखते हैं।

विराट कोहली का डाइट प्लान
02 / 05

विराट कोहली का डाइट प्लान

विराट सुबह का नाश्ता ब्रेड ऑमलेट के साथ बॉयल ऐग मिल्क के साथ करते हैं। इसके अलावा विराट अपने ब्रेकफास्ट में पालक, काली मिर्र और पनीर का सलाद शामिल करते हैं।

कैसा होता है लंच
03 / 05

कैसा होता है लंच

इसके अलावा लंच में विराट दाल, बॉयल सब्जी, रोटी और सलाद शामिल करते हैं।

डिनर में ये चीजें करते हैं शामिल
04 / 05

डिनर में ये चीजें करते हैं शामिल

वहीं डिनर की बात करें कोहली डिनर में बॉयल दाल, क्विनोआ, हरी पत्तेदार सब्जयों का सेवन करते हैं।

ब्लैक वॉटर
05 / 05

ब्लैक वॉटर

इसके अलावा वह खुद को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना ब्लैक वाटर का सेवन करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited