विराट कोहली के चीते जैसी फुर्ती का राज, इस डाइट और एक्सरसाइज का कमाल

Virat Kohli Workout And Diet Plan:क्रिकेट जगत में जब किसी के फिटनेस की बात की जाती है, तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है। विराट मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐसे में हम यहां आपको विराट कोहली के वर्कआउट और डाइट प्लान के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं।

01 / 05
Share

विराट कोहली के फिटनेस का राज

विराट कोहली अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए अपनी डाइट और वर्कआउट का विशेष ध्यान रखते हैं।

02 / 05
Share

विराट कोहली का डाइट प्लान

विराट सुबह का नाश्ता ब्रेड ऑमलेट के साथ बॉयल ऐग मिल्क के साथ करते हैं। इसके अलावा विराट अपने ब्रेकफास्ट में पालक, काली मिर्र और पनीर का सलाद शामिल करते हैं।

03 / 05
Share

कैसा होता है लंच

इसके अलावा लंच में विराट दाल, बॉयल सब्जी, रोटी और सलाद शामिल करते हैं।

04 / 05
Share

डिनर में ये चीजें करते हैं शामिल

वहीं डिनर की बात करें कोहली डिनर में बॉयल दाल, क्विनोआ, हरी पत्तेदार सब्जयों का सेवन करते हैं।

05 / 05
Share

ब्लैक वॉटर

इसके अलावा वह खुद को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना ब्लैक वाटर का सेवन करते हैं।