Winter Food List: सर्दी में विटामिन ए की पूरी डोज के लिए रोज खानी चाहिए ये चीजें, मजबूत होंगे दांत और बाल

Winter Food List: सर्दी का मौसम अच्छी डाइट लेने वाला माना जाता है। इस सीजन में अगर आप कुछ चीजें ठीक से खाएंगे तो विटामिन ए की अच्छी डोज आपको ऐसे ही मिल जाएगी। इन चीजों में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में मिलता है जो कि आंखों की अच्छी रोशनी, दांतों और बालों की मजबूती और हड्डियों को बल देने के लिए आवश्यक होता है।

गाजर
01 / 05

गाजर

इस सब्जी को विटामिन ए की रानी कहा जाता है। लाल रंग की गाजर आपको इस विटामिन की अच्छी डोज देती है।

पालक
02 / 05

पालक

हरे रंग की ये सब्जी आपको विटामिन ए की कमी दूर करने में मदद करती है।

दूध
03 / 05

दूध

दूध या इससे बनी चीजें जैसे चीज, योगर्ट, दही आदि में विटामिन पाया जाता है। ये स्किन को भी हेल्दी रखते हें।

कोड लिवर ऑयल
04 / 05

कोड लिवर ऑयल

इसमें विटामिन ए और डी की पूरी मात्रा होती है। ये शरीर को अच्छी हेल्थ देने वाला माना जाता है।

रेड बेल पेपर्स
05 / 05

रेड बेल पेपर्स

इस सब्जी में भी विटामिन ए भरपूर होता है। ये दांतों, बालों और बोन्स के लिए अच्छी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited