विटामिन डी की पूरी डोज हैं ये लड्डू, चुरमुराती हड्डियों को भी बना दें फौलाद, टांगों में भरेगी हिरण वाली तेजी

शरीर के इम्यून सिस्टम की बात हो या हड्डियों की मजबूती की - विटामिन डी इसमें अहम भूमिका निभाता है। हड्डियों के मजबूती के लिए कैल्शियम की जो जरूरत होती है उसे भी हमारे शरीर में सोखने में विटामिन डी ही मदद करता है। ऐसे में हम आपको विटामिन डी से भरपूर एक लड्डू के बारे में बताएंगे जो कि आपके शरीर में चुस्‍ती और फुर्ती लेकर आएगा।

01 / 08
Share

विटामिन डी है कितना जरूरी

विटामिन डी की कमी शरीर में कई दिक्कतें पैदा कर सकती है। इम्यूनिटी, मांसपेशियों और हड्डियों की मजबूती के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी होता है। इन सर्दियों में विटामिन डी की कमी से जोड़ों के दर्द की भी समस्या हो सकती है। हम जानेंगे कि विटामिन डी की कमी कैसे पूरी की जा सकती है।

02 / 08
Share

विटामिन डी का सोर्स

विटामिन डी का सबसे बड़ा सोर्स धूप को माना जाता है। इसके अलावा कुछ ऐसे आहार भी हैं जिनमें विटामिन डी पाया जाता है। ऐसा ही एक आहार है गाय का घी।

03 / 08
Share

घी के लड्डू

भारत में घी के लड्डू बहुत पसंद किए जाते हैं। इन्हें बेसन, गोंद, दलिया या कई बार ड्राई फ्रूट्स से भी बनाया जाता है। गाय के घी से बने हुए इस लड्डू के रोजाना सेवन से शरीर को ताकत मिलती है।

04 / 08
Share

क्‍या है फायदा

इन लड्डुओं में गेहूं, ड्राई फ्रूट्स, बेसन जैसी कई हेल्दी चीजें मिलायी जाती हैं जिससे ये सर्दियों में अमृत समान हो जाते हैं। विटामिन डी के अलावा इनसे हमें फाइबर, प्रोटीन समेत कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स मिलते हैं।

05 / 08
Share

इम्युनिटी करें मजबूत

इन लड्डुओं में मौजूद तमाम हेल्दी चीजें आपके इम्युनिटी को मजबूत बनाती हैं। इस मौसम में होने वाले वायरल बुखार और जुकाम जैसी समस्या से भी ये राहत दिलाती हैं।

06 / 08
Share

कब्ज की समस्या होती है खत्म

इन लड्डुओं को बनाने में खूब सारी फाइबर वाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। रोजाना इन लड्डुओं के सेवन से कब्ज की शिकायत खत्म हो जाती है। रोजाना खाली पेट एक या दो लड्डू खाना अच्छा रिजल्ट देता है।

07 / 08
Share

नई मां के लिए फायदेमंद

जो महिलाएं नई मां बनी हैं और स्तनपान कराती हैं उन्हें इन लड्डुओं को जरूर खाना चाहिए। पारम्परिक रूप से घर में बच्चा होने पर नई मां के लिए ये लड्डू बनाए जाता हैं। इससे मां की सेहत अच्छी बनी रहती है।

08 / 08
Share

डिस्क्लेमर

इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।