अमृत माना जाता है इस देसी हरे पत्‍ते का पानी, तेजी से कम करता है वेट, पिचक जाता है मोटा पेट

अगर साल 2024 में ही आप अपना वजन कम करने की जुगत में लगे हैं तो सुबह खाली पेट इस देसी हरे पत्‍ते का पानी पीना शुरू कर दें। कुछ ही दिनों में आपको अपनी बॉडी में फर्क महसूस होने लगेगा। वैसे सिर्फ वेट लॉस ही नहीं, बल्कि और भी कई वजहों से इसको हेल्‍दी वॉटर माना जाता है।

01 / 06
Share

करी पत्ते का पानी

खाली पेट करी पत्ते का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद है। एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर करी पत्ता कई तरह के औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इस तरोताज़ा करने वाली ड्रिंक से दिन की शुरुआत करने से पाचन तो ठीक रहता ही है साथ ही बालों और त्वचा के लिए भी ये फायदेमंद है और इससे इम्यूनिटी भी बढ़ती है। करी पत्‍ते का पानी वजन कम करने में भी मदद करता है।

02 / 06
Share

1

करी पत्ते का पानी डाइजेस्टिव एंजाइम्स के उत्पादन को बढ़ाकर पाचन को ठीक रखने में मदद करता है। ये पेट की गैस को भी कम करके आराम पहुंचाता है।

03 / 06
Share

वेट मेंटेन

ये मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाकर बेमतलब होने वाली खाने की क्रेविंग को भी कम करता है। इस तरह ये वजन मैनेजमेंट करने में भी काफी मददगार है। साथ ही शरीर की चर्बी भी करता है।

04 / 06
Share

त्‍वचा दमकाए

ये त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा संबंधी दिक्कतों को दूर करते हैं और चेहरे को चमक भी देते हैं। चेहरे की झुर्रियां, काले धब्बे जैसे उम्र संबंधी विकारों को कम करके ये त्वचा को जवान भी दिखाता है।

05 / 06
Share

हेल्‍दी हेयर

करी पत्ता बालों के लिए भी अच्छा होता है। ये हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करके उनका झड़ना रोकता है और रोजाना इस्तेमाल से ये बालों को और चमकदार और स्वस्थ बनाता है।

06 / 06
Share

शुगर की प्रॉब्‍लम में

करी पत्ते के पानी का रोजाना इस्तेमाल ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है। डायबिटीज़ के मरीज अगर अपने कैलोरी इनटेक पर ध्यान देते हुए करी पत्ते के पानी का पीते हैं, तो उनको अपने शुगर लेवल पर अच्छा प्रभाव नजर आ सकता है।