Weight Loss:एक महीने में कम होगा 10 किलो तक वजन, बस अपनाना होगा ये डाइट प्लान

Weight Loss Diet Plan: आजकल लोग अधिक वजन से परेशान हैं और काफी कोशिश के बाद भी वजन कम नहीं होता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में बदलाव करने की जरूरत है। डाइट में कुछ बदलाव कर आप एक महीने में 10 किलो तक वजन कम कर सकते हैं।

हर दिन का गोल करें फिक्स
01 / 10

हर दिन का गोल करें फिक्स

अपको हर दिन कितना वजन कम करना है ये आप अपने वजन के अनुसार एक माइंडसेट तैयार करना होगा।

ऑयली फूड और मीठे का परहेज-
02 / 10

ऑयली फूड और मीठे का परहेज-

यदि आप जिंदगी में स्वास्थ्य और सुंदरता की मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने खाने से मीठे को बिल्कुल हटा दें। वहीं आयली फूड को तुरंत बंद कर दें।

डेली वॉक और रनिंग
03 / 10

डेली वॉक और रनिंग

यदि आप अपने डेली रूटीन में 1 घंटा वॉक और रनिंग को शामिल करते हैं, तो आपका वजन बहुत ही तेजी से घटने लगता है।

ना लें शॉर्टकट
04 / 10

ना लें शॉर्टकट

समय की कमी ओर विजी लाइफस्टाइल के बीच हम क्रैश डाइट की ओर भागते हैं जो हमारे शरीर पर गलत प्रभाव डालती है।

ब्रेकफास्ट लगाता है वजन पर ब्रेक
05 / 10

ब्रेकफास्ट लगाता है वजन पर ब्रेक

सुबह ब्रेकफास्ट में हमें प्रोटीन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए, मैदा और फैट युक्त चीजों से परहेज करें।

घटा सकते हैं वजन
06 / 10

घटा सकते हैं वजन

अगर आप भी इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप भी अपने अपने वजन को बहुत तेजी से कम पाएंगे।

हिम्मत ना हारें
07 / 10

हिम्मत ना हारें

वजन कम करने में जितना अहम डाइट और एक्सरसाइज है, उतना ही महत्वपूर्ण है आपकी हिम्मत और सकारात्मक सोच। काफी कोशिश के बाद भी असर नहीं दिख रहा है तो हिम्मत ना हारें।

लंच के वजन से जुड़ा है हमारा वजन
08 / 10

लंच के वजन से जुड़ा है हमारा वजन

हमारा लंच जितना हल्का और हेल्दी होगा हम उतना ही ज्यादा और जल्दी वजन कम कर सकते हैं।

सुबह की चाय को कहें ना
09 / 10

सुबह की चाय को कहें ना

अर्लि-मॉर्निग गर्म पानी में नीबू ड़ालकर पीने से आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है जो वजन को तेजी से घटाता है।

डेली योगा
10 / 10

डेली योगा

डेली मॉर्निग में 30 मिनट योगा का रूटीन आपके वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited