Weight Loss:एक महीने में कम होगा 10 किलो तक वजन, बस अपनाना होगा ये डाइट प्लान

Weight Loss Diet Plan: आजकल लोग अधिक वजन से परेशान हैं और काफी कोशिश के बाद भी वजन कम नहीं होता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में बदलाव करने की जरूरत है। डाइट में कुछ बदलाव कर आप एक महीने में 10 किलो तक वजन कम कर सकते हैं।

01 / 10
Share

हर दिन का गोल करें फिक्स

अपको हर दिन कितना वजन कम करना है ये आप अपने वजन के अनुसार एक माइंडसेट तैयार करना होगा।

02 / 10
Share

ऑयली फूड और मीठे का परहेज-

यदि आप जिंदगी में स्वास्थ्य और सुंदरता की मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने खाने से मीठे को बिल्कुल हटा दें। वहीं आयली फूड को तुरंत बंद कर दें।

03 / 10
Share

डेली वॉक और रनिंग

यदि आप अपने डेली रूटीन में 1 घंटा वॉक और रनिंग को शामिल करते हैं, तो आपका वजन बहुत ही तेजी से घटने लगता है।

04 / 10
Share

ना लें शॉर्टकट

समय की कमी ओर विजी लाइफस्टाइल के बीच हम क्रैश डाइट की ओर भागते हैं जो हमारे शरीर पर गलत प्रभाव डालती है।

05 / 10
Share

ब्रेकफास्ट लगाता है वजन पर ब्रेक

सुबह ब्रेकफास्ट में हमें प्रोटीन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए, मैदा और फैट युक्त चीजों से परहेज करें।

06 / 10
Share

घटा सकते हैं वजन

अगर आप भी इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप भी अपने अपने वजन को बहुत तेजी से कम पाएंगे।

07 / 10
Share

हिम्मत ना हारें

वजन कम करने में जितना अहम डाइट और एक्सरसाइज है, उतना ही महत्वपूर्ण है आपकी हिम्मत और सकारात्मक सोच। काफी कोशिश के बाद भी असर नहीं दिख रहा है तो हिम्मत ना हारें।

08 / 10
Share

लंच के वजन से जुड़ा है हमारा वजन

हमारा लंच जितना हल्का और हेल्दी होगा हम उतना ही ज्यादा और जल्दी वजन कम कर सकते हैं।

09 / 10
Share

सुबह की चाय को कहें ना

अर्लि-मॉर्निग गर्म पानी में नीबू ड़ालकर पीने से आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है जो वजन को तेजी से घटाता है।

10 / 10
Share

डेली योगा

डेली मॉर्निग में 30 मिनट योगा का रूटीन आपके वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है