हफ्तेभर में कम हो जाएगा आपका वजन, लेकिन करना होगा ये काम
अगर आप मोटापे से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से आप हफ्तेभर में अपना वजन कम कर सकते हैं।
पानी पीना बेहद जरूरी
वजन घटाने के लिए सुबह उठने के बाद आपको कम से कम आधा लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। अगर आप गर्म पानी पीते हैं, तो ये और भी बढ़िया रिजल्ट देगा।
अच्छी नींद लें
तनाव लेने और आधी-अधूरी नींद लेने की वजह से भी मोटापे की समस्या हो सकती है। वजन कम करने के लिए आपको अच्छी नींद लेनी चाहिए।
मीठा खाना छोड़े
वजन कम करने के लिए आपको खाने में मीठी चीजें छोड़नी होंगे। दरअसल मीठा खाने से भी आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।
उबली सब्जियां खाएं
उबली या रोस्टेड सब्जियां खाने से वेट लॉस में मदद मिलती है।
तेल, घी, रिफाइंड से बनाएं दूरी
तेल, घी, रिफाइंड कम से कम इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
फल और सलाद खाएं
जल्दी वजन घटाने के लिए दिनभर में फल और सलाद जरूर खाएं।
जरूर करें वॉक
वजन कम करने के लिए रोज सुबह और शाम एक घंटा जरूर वॉक करना चाहिए। साथ ही योगा करने भी काफी फायदेमंद होता है।
Photos: इन पांच परिंदों की आंखों में होता है दूरबीन, एक को तो 3D में नजर आता है सब
CBSE 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम में भूलकर ना करें ये गलती, लग जाएगा दो साल का बैन
हर हाल में इस बार बुक फेयर से खरीद लें ये 5 किताबें, हार चुके इंसान में भी फूंक देंगी जान
जल्दी बूढ़े नहीं दिखते इस मूलांक के जातक, इस ग्रह की वजह से हमेशा चमकता रहता है चेहरा
यूरिक एसिड के मरीज भूलकर भी न खाएं ये 3 दालें, वरना चलना फिरना भी मुश्किल कर देगा जोड़ों का दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited