सर्दियों में बढ़ जाता है दिल से जुड़ी इस जानलेवा बीमारी का खतरा, जानें 5 कारण जो देते हैं हार्ट अटैक को दावत

Heart Attack Causes in Hindi: शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक होने के नाते हार्ट का विशेष ख्याल रखा जाता है और उसी कड़ी में ये भी जानना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि कौन सी चीजें हार्ट को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आज दिल से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या है हार्ट अटैक। आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

01 / 06
Share

सर्दियां और हार्ट अटैक

शरीर को गर्म रखने के लिए हर हिस्से तक खून का पहुंचना जरूरी है और ऐसे में ठंड के मौसम में हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वैसे भी पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में छपी एक स्टडी कहती है कि जिन्हें पहले से कोई हार्ट डिजीज है, सर्दियों में उनमें हार्ट अटैक का खतरा 31% तक बढ़ जाता है।

02 / 06
Share

मानसिक तनाव

मानसिक तनाव का असर भी दिल पर पड़ता है। जब कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहा होता है तो उसके हार्ट की सेहत भी बिगड़ती जाती है। किसी तरह के तनाव से जूझ रहे व्यक्ति को किसी एक्सपर्ट की मदद लेकर अपनी मानसिक सेहत का खयाल रखना चाहिए।

03 / 06
Share

नींद की कमी

नींद से सीधे तौर पर हमारा मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है ये तो सब जानते हैं लेकिन नींद की कमी से दिल की सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है। हेल्दी हार्ट के लिए पूरी नींद बहुत जरूरी होती है। सोने की दिनचर्या में लगातार आ रही दिक्कत भी दिल के दौरे का कारण बन सकती है।

04 / 06
Share

ज्यादा नमक खाना

नमक हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी तत्व होता है, लेकिन आवश्यकता से अधिक नमक नुकसान कर सकता है। आजकल की जीवनशैली की वजह से इंसान जंक फूड्स भी खूब खाता है जिससे जरूरत से अधिक सॉल्ट्स शरीर में चले जाते हैं। ये हार्ट की सेहत को बिगाड़ कर हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा देते हैं।

05 / 06
Share

कम पानी पीना

जब शरीर डिहाइड्रेटेड रहता है तो खून भी गाढ़ा होने लगता है। जिसे पंप करने के लिए दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस तरह शरीर में ज्यादा पानी की कमी हार्ट अटैक को बुलावा दे सकती है।

06 / 06
Share

जीवनशैली

हमारी लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई भी कुछ ऐसी आदते हैं जो दिल की बीमारियों और हार्ट अटैक जैसी दिक्कतों को दावत दे सकती हैं। शराब पीना, धुम्रपान करना या एक्सरसाइज न करने जैसी कुछ आदतें भी दिल की सेहत के लिए ठीक नहीं होती हैं। इनसे भी कई तरह की हार्ट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।