नवरात्रि के व्रत में क्या खाते हैं प्रधानमंत्री मोदी, इस खास ड्रिंक को पीकर रहते हैं दिनभर एनर्जेटिक

प्रधानमंत्री मोदी बीते 45 साल से लगातार नवरात्रि के उपवास करते आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अपने उपवास के दौरान कैसी डाइट लेते हैं। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

01 / 06
Share

नवरात्र में पीएम मोदी की डाइट

शारदीय नवरात्र आज से शुरू हो चुके हैं और बीते 4 दशक की तरह इस बार भी पीएम मोदी अपने 9 दिन के व्रत को करने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इन दिनों में कैसी डाइट लेते हैं। आज हम आपको उनके उपवास के दौरान दिन भर की डाइट के बारे में बताने जा रहे हैं।और पढ़ें

02 / 06
Share

नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से देशवासियों को शारदीय नवरात्र के पहले दिन शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा - "समस्त देशवासियों को नवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है। जय माता दी"!और पढ़ें

03 / 06
Share

उपवास में भी भरपूर ऊर्जा

नवरात्रि के 9 दिन के कठिन उपवास के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी के ऊर्जा के स्तर में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिलती है। व्रत के साथ ही उनकी राजनैतिक और संवैधानिक गतिविधियां लगातार चलती रहती हैं।और पढ़ें

04 / 06
Share

ये खास ड्रिंक है एनर्जी का राज

प्रधानमंत्री मोदी नवरात्र के उपवास के दौरान दिन भर में केवल नींबू पानी पीते हैं। विटामिन-सी से भरपूर ये हेल्दी ड्रिंक उन्हें एनर्जेटिक रहने में काफी मदद करती है।और पढ़ें

05 / 06
Share

शाम को लेते हैं फलाहार

अपने दिन में केवल नींबू पानी लेने के बाद शाम के समय प्रधानमंत्री मोदी हल्का फलाहार करते हैं। केवल इतना सा खाना खाकर भी मोदी गजब के फिट बने हुए हैं।और पढ़ें

06 / 06
Share

ब्लॉग में किया व्रत का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार अपनी निजी वेबसाइट (narendramodi.in) पर लिखे एक ब्लॉग में अपने नवरात्र के व्रत के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने लिखा कि "नवरात्रि के उपवास उनका वार्षिक आत्मशुद्धि व्यायाम है, जो उन्हें हर रात अम्बे मां के साथ बातचीत करने की शक्ति और क्षमता प्रदान करता है।"और पढ़ें