बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज
बाल सिर्फ खूबसूरती नहीं बल्कि सेहत का भी आईना होते हैं। अगर बालों में कुछ अलग महसूस हो, तो उसे नजरअंदाज न करें। जिन बालों की समस्याओं को हम आम समझते हैं, असल में वह हमारे शरीर में कुछ समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। यहां जानें बाल हमारी सेहत के बारे में क्या बताते हैं।

बालों से सेहत का कनेक्शन
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बाल सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत का भी हाल बताते हैं? जी हां, बालों में आने वाले बदलाव सिर्फ हेयर केयर प्रोडक्ट्स की कमी का नतीजा नहीं होते, बल्कि ये शरीर के अंदर चल रही किसी गड़बड़ी का भी संकेत हो सकते हैं। अगर आपके बाल अचानक से ज्यादा झड़ने लगें, रूखे-बेजान हो जाएं या फिर समय से पहले सफेद होने लगें, तो इसे हल्के में न लें। चलिए जानते हैं कि बालों से सेहत का कनेक्शन क्या है और किन संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है।

बालों का ज्यादा झड़ना
अगर बाल कंघी करते समय या नहाते वक्त मुट्ठीभर झड़ रहे हैं, तो यह सिर्फ हेयर प्रोडक्ट्स की गलती नहीं है। ज्यादा तनाव लेना, हार्मोनल असंतुलन या शरीर में पोषक तत्वों की कमी जैसे आयरन और प्रोटीन की कमी इसके बड़े कारण हो सकते हैं। खाने में हरी सब्जियां, दालें और सूखे मेवे शामिल करें। अगर झड़ना कम न हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

बेजान और रूखे बाल
अगर बाल सूखे और बेजान हो गए हैं, तो इसका सीधा कनेक्शन आपके पानी पीने की आदत से हो सकता है। शरीर में पानी की कमी और जरूरी फैटी एसिड्स की अनुपस्थिति बालों को रूखा बना देती है। दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं और डाइट में ओमेगा-3 युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।

कम उम्र में सफेद बाल
अगर उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगे हैं, तो चिंता करना स्वाभाविक है। विटामिन बी12 की कमी और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस इसके मुख्य कारण होते हैं। खाने में दूध, दही और अंडे शामिल करें। साथ ही, तनाव कम करने की कोशिश करें।

पतले और कमजोर बाल
बालों का अचानक पतला और कमजोर होना थायरॉयड ग्रंथि में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। खासकर हाइपोथायरॉयडिज्म जैसी समस्याएं बालों को कमजोर बना देती हैं। समय-समय पर थायरॉयड की जांच करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें।

सिर में खुजली और डैंड्रफ
अगर सिर में लगातार खुजली या डैंड्रफ हो रही है, तो यह फंगल इंफेक्शन या ड्राई स्कैल्प का संकेत हो सकता है। बालों की सफाई पर ध्यान दें और हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें। नारियल तेल से मसाज भी मददगार साबित हो सकती है।

डिस्क्लेमर
प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका

2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!

भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई

63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग

आसिम रियाज को फूटी आंख नहीं सुहाते ये 5 लोग, इस एक्टर ने पीठ में घोंपा था खंजर!!

Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Faridabad में एक सबजेक्ट में फेल हुआ 8वीं का छात्र, फांसी लगाकर दी जान

...तो इस वजह से महिला की गई जान? आपत्तिजनक स्थिति में था पति; बेड बॉक्स' हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार

बिहार में यूपी वालों को लगाया चूना, 400 बेरोजगारों को बनाया बंधक; इस तरकीब से ठगे रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited