होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज

बाल सिर्फ खूबसूरती नहीं बल्कि सेहत का भी आईना होते हैं। अगर बालों में कुछ अलग महसूस हो, तो उसे नजरअंदाज न करें। जिन बालों की समस्याओं को हम आम समझते हैं, असल में वह हमारे शरीर में कुछ समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। यहां जानें बाल हमारी सेहत के बारे में क्या बताते हैं।

बालों से सेहत का कनेक्शन बालों से सेहत का कनेक्शन
01 / 07
Share

बालों से सेहत का कनेक्शन

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बाल सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत का भी हाल बताते हैं? जी हां, बालों में आने वाले बदलाव सिर्फ हेयर केयर प्रोडक्ट्स की कमी का नतीजा नहीं होते, बल्कि ये शरीर के अंदर चल रही किसी गड़बड़ी का भी संकेत हो सकते हैं। अगर आपके बाल अचानक से ज्यादा झड़ने लगें, रूखे-बेजान हो जाएं या फिर समय से पहले सफेद होने लगें, तो इसे हल्के में न लें। चलिए जानते हैं कि बालों से सेहत का कनेक्शन क्या है और किन संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है।

बालों का ज्यादा झड़ना बालों का ज्यादा झड़ना
02 / 07
Share

बालों का ज्यादा झड़ना

अगर बाल कंघी करते समय या नहाते वक्त मुट्ठीभर झड़ रहे हैं, तो यह सिर्फ हेयर प्रोडक्ट्स की गलती नहीं है। ज्यादा तनाव लेना, हार्मोनल असंतुलन या शरीर में पोषक तत्वों की कमी जैसे आयरन और प्रोटीन की कमी इसके बड़े कारण हो सकते हैं। खाने में हरी सब्जियां, दालें और सूखे मेवे शामिल करें। अगर झड़ना कम न हो, तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

03 / 07
Share

बेजान और रूखे बाल

अगर बाल सूखे और बेजान हो गए हैं, तो इसका सीधा कनेक्शन आपके पानी पीने की आदत से हो सकता है। शरीर में पानी की कमी और जरूरी फैटी एसिड्स की अनुपस्थिति बालों को रूखा बना देती है। दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं और डाइट में ओमेगा-3 युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें।

04 / 07
Share

कम उम्र में सफेद बाल

अगर उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगे हैं, तो चिंता करना स्वाभाविक है। विटामिन बी12 की कमी और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस इसके मुख्य कारण होते हैं। खाने में दूध, दही और अंडे शामिल करें। साथ ही, तनाव कम करने की कोशिश करें।

05 / 07
Share

पतले और कमजोर बाल

बालों का अचानक पतला और कमजोर होना थायरॉयड ग्रंथि में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। खासकर हाइपोथायरॉयडिज्म जैसी समस्याएं बालों को कमजोर बना देती हैं। समय-समय पर थायरॉयड की जांच करवाएं और डॉक्टर की सलाह लें।

06 / 07
Share

सिर में खुजली और डैंड्रफ

अगर सिर में लगातार खुजली या डैंड्रफ हो रही है, तो यह फंगल इंफेक्शन या ड्राई स्कैल्प का संकेत हो सकता है। बालों की सफाई पर ध्यान दें और हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें। नारियल तेल से मसाज भी मददगार साबित हो सकती है।

07 / 07
Share

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

लेटेस्ट न्यूज

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

ऑफिस है या कैदखाना! इस कंपनी के कर्मचारी न इस्तेमाल कर सकते हैं फोन और न ले सकते हैं टॉयलेट ब्रेक, खाने पर भी गजब की सख्ती