क्या है वेट लॉस का 30-30-30 फॉर्मूला? जिससे महीने भर में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी

वेट लॉस की तमाम तरह की कोशिश करके यदि आप विफल हो चुके हैं, तो आपको आज हमारे बताए इस फॉर्मूले को भी अपना लेना चाहिए। आज हम आपको वेट लॉस का शानदार फॉर्मूला बताने जा रहे हैं।

01 / 06
Share

वेट लॉस का कारगर उपाय

तेजी से बढ़ता वजन आज बहुत से लोगों की समस्या बनता जा रहा है, जिससे निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं। यदि आप भी वेट लॉस का कोई कारगर उपाय तलाश रहे हैं, तो आपको हमारे बताए इस फॉर्मूले को जरूर ट्राई करना चाहिए। यह आपके लिए वेट लॉस का काफी कारगर उपाय साबित हो सकता है।

02 / 06
Share

बिना मेहनत भरपूर रिजल्ट

यदि आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको घंटों पसीना बहाने की जरूरत है या लंबे समय बिना कुछ खाए पिए रहना होगा, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको वेट लॉस का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

03 / 06
Share

क्या है 30-30-30 नियम?

इस नियम के अनुसार आपको अपनी डेली कैलोरी इनटेक में 30% की कमी करनी होगी। इसके साथ ही आपको अपने खाने का समय 30 मिनट का करना होगा। और आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाना होगा।

04 / 06
Share

सेहत को लाभ

इस फॉर्मूले से न केवल आप अपना वजन कम कर सकते हैं, बल्कि इससे आपको कई तरह की क्रॉनिक बीमारियों से लड़ने में भी काफी मदद मिलती है।

05 / 06
Share

हेल्दी डाइट लें

आपको इस फॉर्मूले के साथ ध्यान रखना चाहिए कि आपकी डाइट हेल्दी होनी चाहिए। क्योंकि अनहेल्दी डाइट आपके वेट लॉस जर्नी में बाधा बन सकती है।

06 / 06
Share

खाने पर फोकस

इस फॉर्मूले के अनुसार खाना खाते समय आपको अपना पूरा फोकस केवल खाने पर रखना है। इसका मतलब है कि आप खाने के समय टीवी या फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।