बॉलीवुड की इस बड़ी गायिका को हुई अचानक बहरेपन की शिकायत, इस वायरल इंफेक्शन से होता है खतरा, 60-60 में छिपा रोग का इलाज

alka yagnik ko kaun si bimari hui hai: हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जानी मानी सिंगर अलका याग्निक ने अपनी हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी दी है। जिसमें अलका ने लिखा है कि आपको लाउड म्यूजिक से दूर रहना चाहिए।

न्यूरो डिसऑर्डर की शिकार
01 / 08

​न्यूरो डिसऑर्डर की शिकार

90 के दशक से अपनी सुरीली आवाज का जादू दुनिया भर में फैलाने वाली अलका याग्निक ने हजारों गानों में अपनी आवाज दी है। वही अलका आज एक गंभीर न्यूरो डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। जिसकी जानकारी उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।

इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट
02 / 08

​इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

अलका याग्निक ने अपनी इस बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दी है।

कब शुरू हुई समस्या
03 / 08

​कब शुरू हुई समस्या

इसकी जानकारी देते हुए अल्का कहती हैं कि वह जब फ्लाइट से बाहर निकल रही थीं, तो उन्हें अचानक लगा कि वह कुछ सुन नहीं पा रही हैं।

फैंस के लिए तोड़ी चुप्पी
04 / 08

​फैंस के लिए तोड़ी चुप्पी

लगातार कई हफ्ते तक अचानक गायब हुई अलका ने अपनी बीमारी को लेकर पोस्ट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

किस बीमारी की हुईं शिकार
05 / 08

​किस बीमारी की हुईं शिकार

डॉक्टरों के मुताबिक अलका को 'सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस' डायग्नोज किया गया है।

क्या है बीमारी का कारण
06 / 08

क्या है बीमारी का कारण

इसके बारे में बताते हुए अलका कहती हैं कि यह समस्या मुझे एक वायरल अटैक के चलते हुई है।

क्या है बीमारी का इलाज
07 / 08

​क्या है बीमारी का इलाज

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक 60/60 का नियम आपको इस समस्या से बचा सकता है। जिसका मतलब हेडफोन की आवाज 60% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और दिन में 60 मिनट से ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

फैंस से की अपील
08 / 08

​फैंस से की अपील

अपनी पोस्ट में अलका अपने चाहने वालों से बहुत तेज आवाज में म्यूजिक न सुनने की सलाह दी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited