फेक स्माइल के पीछे छिपा लेते हैं जिंदगी के सारे गम? कहीं आप भी तो नहीं Smiling Depression के शिकार

Smiling Depression एक ऐसी अवस्था है जिसमें व्यक्ति बाहर से खुश लेकिन अंदर से काफी परेशान होता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये रोग और कैसे करें इसकी पहचान?

01 / 08
Share

लाइफ हो तो ऐसी!

अक्सर हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो हमेशा ही हंसते मुस्कुराते रहते हैं। जिन्हें देखकर अक्सर लोग कहते हैं- यार, 'लाइफ हो तो ऐसी'। लेकिन जब हम उन्हें करीब से जानते हैं। तो वह अपनी हंसी के पीछे बड़ी से बड़ी समस्याओं को छुपाने का काम करते हैं।

02 / 08
Share

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो..

यदि आप किसी व्यक्ति को करीब से जानते हैं और वह तनाव में होने के बावजूद भी अपने गम को छुपाकर हंस रहा है। तो अक्सर पूछने का मन का मन करता है कि तुम तो इतना मुस्कुरा रहे हो..

03 / 08
Share

Smiling Depression की पहचान

तनाव होने के बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति हमेशा मुस्कुराता रहता है तो यह Smiling Depression का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं इसकी कैसे करें पहचान?

04 / 08
Share

क्या है Smiling Depression?

हेल्थलाइन की एक खबर के अनुसार, Smiling Depression एक तरह के अवसाद की अवस्था है। जिससे पीड़ित व्यक्ति बाहर से खुश दिखाई देता है। लेकिन वह अंदर से एक गहरे दर्द से गुजर रहा होता है। आइए जानते हैं इसके लक्षण..

05 / 08
Share

दिनभर थका हुआ फील करना

यदि कोई व्यक्ति दिन भर थका हुआ और सुस्ती फील करता है, लेकिन जब किसी से मिलता है तो हमेशा मुस्कान के साथ मिलता है। तो यह Smiling Depression का संकेत है।

06 / 08
Share

नींद न आना

​यदि आप रात में नींद न आने की समस्या से परेशान हैं, लेकिन दिन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं। तो यह Smiling Depression का संकेत है।

07 / 08
Share

वजन कम या ज्यादा होना

यदि आपका वजन अचानक कम या ज्यादा हो रहा है। उसके बाद भी आप लोगों से काफी हंसते हुए मिलते हैं तो यह Smiling Depression का संकेत है।

08 / 08
Share

अकेलापन

यदि आप अक्सर अकेला रहना पसंद करते हैं, लेकिन किसी के सामने आने पर अचानक हंसते हुए मिलते हैं। तो यह Smiling Depression का संकेत है।