डिवोर्स की अफवाह को दिखाया ठेंगा.. काले सूट में पति का हाथ पकड़ बेटी के फंक्शन में पहुंची ऐश्वर्या, ससुर अमिताभ ने भी बहू पर लुटाया प्यार

आराध्या बच्चन के एनुअल फंक्शन के लिए परिवार संग पहुंची ऐश्वर्या का काले सूट वाला रूप देख हर कोई दीवाना हो गया है। तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक संग ट्विनिंग करती ऐश्वर्या का ये रूप देख फैंस के दिल को तसल्ली मिल गई है। देखें ऐश्वर्या राय फोटो, आराध्या बच्चन एनुअल फंक्शन, बच्चन परिवार।

01 / 05
Share

आराध्या के स्कूल पहुंचा बच्चन परिवार

तलाक की अफवाहों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए आराध्या के एनुअल फंक्शन में एक साथ पहुंचे अभिषेक ऐश्वर्या का लुक खूब वायरल हो रहा है। बेशक ही ससुर पति संग खिलखिलाती और हाथ पकड़ चलती ऐश्वर्या को देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

02 / 05
Share

पति संग की ट्विनिंग

काले सूट में गजब ढाती ऐश्वर्या ने कूल लुक के कपड़ों वाले अभिषेक के साथ ट्विनिंग भी की। वहीं अमिताभ बच्चन का ब्लेजर वाला लुक भी गजब क्लासी लगा।

03 / 05
Share

बनीं ससुर का सहारा

वायरल वीडियो में ऐश्वर्या ससुर अमिताभ को सहारा देती नजर आई थीं। वहीं आदर्श बहू की तरह ससुर जी को रास्ता दे रही थीं। बेशक ही सूट में ऐश्वर्या का बहुरानी वाला अवतार गजब ही था।

04 / 05
Share

सूट में सुंदरी

काले रंग की स्ट्रेट लंबी कुर्ती और लेगिंग्स के साथ ऐश्वर्या ने बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक की हरे, गुलाबी और नीले फूल पत्ती एम्ब्रॉयडरी वाली फुलकारी चुन्नी को वन शोल्डर फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया था।

05 / 05
Share

पति संग लगी खुश

लेटेस्ट वीडियो में ऐश और अभिषेक एक दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे थे। वहीं अभिषेक ऐश्वर्या की पीठ पर हाथ रख उन्हें आगे ले जा रहे थे। ऐश्वर्या का मीडिल पार्टिशन और काले सूट वाला लुक देख वाकई अभिषेक भी फिर दिल हार बैठे होंगे।